Union Minister Giriraj Singh Targets Mamata Banerjee Over Violence Related to Waqf Board in Bengal
Also Highlights Plans for Textile Growth in Bhilwara During One-Day Visit
Reported by: Defence journalist sahil
Union Minister of Textiles, Giriraj Singh, launched a scathing attack on West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee over the ongoing violence surrounding the Waqf Board in the state. Speaking to reporters during his one-day visit to Bhilwara, Rajasthan, Singh alleged that in Bengal, people are being killed in their own homes due to the failure of law and order under Mamata’s rule.
“Driven by the greed for votes, Mamata Banerjee is shielding criminal elements. She is trying to turn Bengal into Bangladesh. The Waqf Board is being used to spread confusion and keep poor Muslims away from their legitimate rights. But Prime Minister Narendra Modi is determined to ensure that these rights are delivered,” said Singh.
He further stated that the entire conspiracy is Mamata Banerjee’s doing and that no foreign element would interfere until her ‘game’ is exposed. “Her ministers make shameful statements after such horrific incidents, and it’s time Mamata Banerjee apologizes to the people of Bengal,” Singh demanded.
He also accused the TMC government of forcing Hindus to migrate due to increasing insecurity, claiming that communal polarization for vote-bank politics is pushing Bengal towards chaos.
Earlier in the day, Giriraj Singh inaugurated a newly constructed multi-purpose building of the Textile Trade Federation in Bhilwara. Addressing members of the Textile Trade Federation, Mewar Chamber of Commerce and Industry, and key industrial stakeholders, Singh discussed the future of the textile sector in the region.
He held deliberations alongside MP Damodar Agarwal, MLA Ashok Kothari, and Mayor Rakesh Pathak, among other business leaders and officials.
The Minister criticized former Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, alleging that his government’s double standards prevented Bhilwara from being selected under the PM MITRA (Mega Integrated Textile Region and Apparel) scheme. Singh assured that with the support of Chief Minister Bhajan Lal Sharma and MP Damodar Agarwal, efforts are underway to establish a textile park in Bhilwara. The goal, he said, is to double the textile trade in Rajasthan from Rs 30,000 crore to Rs 60,000 crore by 2030.
On the issue of “One Nation, One Tariff” for electricity, Singh supported the idea proposed by Bhilwara MP Agarwal and stated that discussions would be initiated with all Chief Ministers to work towards a unified policy.
Commenting on the Kerala Assembly Elections, Singh expressed confidence in the NDA’s victory and asserted that the BJP would never let Bihar turn into Bengal. Taking a jibe at RJD leader Tejashwi Yadav, he said, “He is dreaming like a fantasy storyteller.”
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार, बोले- बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश में जुटीं ममता
भीलवाड़ा में टेक्सटाइल सेक्टर को लेकर की बड़ी घोषणाएं
रिपोर्ट: डिफेंस जर्नलिस्ट साहिल
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह ने आज राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दिवसीय दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में वक्फ बोर्ड को लेकर मचे बवाल और हो रही हिंसा के पीछे पूरी साजिश ममता बनर्जी की है। वोट बैंक की राजनीति के चलते बंगाल में कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं और बाप-बेटे की हत्या तक की जा रही है।
गिरीराज सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी वोट की लालच में हाथ उठा रही हैं, बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। वह वक्फ बोर्ड को लेकर भ्रम फैला रही हैं, ताकि गरीब मुसलमानों को उनका हक न मिल सके। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित हैं कि उन्हें उनका हक दिलाकर रहेंगे।”
उन्होंने कहा कि जब तक ममता बनर्जी की साजिशें खत्म नहीं होंगी, तब तक कोई विदेशी साजिश नहीं होगी। सब कुछ उनके ही इशारों पर हो रहा है। “उनके मंत्री कहते हैं कि घटना हो गई, शर्म आनी चाहिए। ममता बनर्जी को जनता से माफी मांगनी चाहिए। वो अपने फायदे के लिए हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर कर रही हैं,” सिंह ने कहा।
भीलवाड़ा में अपने दौरे के दौरान मंत्री सिंह ने टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन द्वारा नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद आयोजित संवाद कार्यक्रम में टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन, मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, और अन्य औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, और महापौर राकेश पाठक समेत कई बड़े उद्योगपति व व्यापारी उपस्थित रहे।
गिरीराज सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दोगले रवैये के कारण भीलवाड़ा को पीएम मित्रा योजना के तहत शामिल नहीं किया जा सका। लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सांसद अग्रवाल से चर्चा के बाद प्रयास हो रहा है कि जल्द से जल्द यहां टेक्सटाइल पार्क बने। सिंह ने घोषणा की कि वर्ष 2030 तक भीलवाड़ा का टेक्सटाइल व्यापार 30 हजार करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ तक पहुंचाया जाएगा।
“वन नेशन वन टैरिफ” पर सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा सांसद ने यह सुझाव रखा है, जिसे लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की जाएगी।
केरल विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरीराज सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा, “हम बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे। तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं।”
Add Comment