*UP में जुमे की नमाज के बाद फिर हिंसा:प्रयागराज में ADG, IG, DM और SSP घायल, पत्थरबाजों पर लाठीचार्ज; सहारनपुर में 21 गिरफ्तार*
कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा के बाद आज शुक्रवार को जुमे की पहली नमाज हुई। नमाज के बाद प्रयागराज, मुरादाबाद और सहारनपुर में नमाजियों ने सड़क पर उतरकर हिंसा फैलाई।प्रयागराज में हुए पथराव में डीएम, एसएसपी, एडीजी, आईजी घायल हुए हैं और एसपी की गाड़ी टूट गई है। सड़कों पर आगजनी की जा रही है। हालात इतने बिगड़ गए कि एडीजी को बंदूक उठानी पड़ी। अर्धसैनिक बलों के कुछ जवान भी घायल हुए हैं।
*सीएम योगी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश*
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कई शहरों में पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश हो रही है, वहां कड़ी कार्रवाई की जाए। सुरक्षा व्यवस्था से कही भी कोई खिलवाड़ न करे ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए।पुलिस मुख्यालयों से एसीएएस होम अवनीश अवस्थी, एक्टिंग डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। ACS होम अवनीश अवस्थी ने हर जिले के अधिकारियों से नमाज के बाद की रिपोर्ट मांगी है। देखिए किन-किन शहरों में भड़का दंगा और कहां काम आई पुलिस की रणनीति…
*प्रयागराज में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया*
प्रयागराज में एडीजी प्रेम प्रकाश का गनर गंभीर रूप से घायल हो गया। आईजी प्रयागराज राकेश सिंह पत्थर लगने से बुरी तरह घायल हो गए। प्रयागराज के अटाला इलाके में भड़की हिंसा में हमलावरों ने देसी बमों से पुलिस पर हमला किया है। सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई है और उन्हें आग के हवाले भी कर दिया है।घरों से पुलिस पर पथराव किया गया है। पुलिस ने भी जवाब में पत्थरों को उठाकर फेंका। पथराव के दौरान DM संजय कुमार खत्री और SSP अजय कुमार को पत्थर लगा। प्रयागराज में अटाला चौराहे के पास लगातार पथराव हो रहा है। PAC की गाड़ी को आग लगाई गई।एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने कहा कि छोटे बच्चे आगे आ गए थे, तो पुलिस ने ज्यादा बल प्रयोग नहीं किया गया। हिंसा में वामपंथी संगठनों का हाथ। एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों का हिंसा में हाथ हो सकता है।
*सहारनपुर में अल्लाह हू अकबर के नारे के बाद पथराव*
सहारनपुर की जामा मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद निकले नमाजियों ने अचानक से अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। हालांकि, अब सब कंट्रोल में है।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सहारनपुर में भीड़ ज्यादा हो गई थी, लेकिन अब हालात काबू में कर लिए गए हैं। सहारनपुर में 21 दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपील जारी की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी गलत खबर पोस्ट न करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। घंटाघर पर नमाज के बाद कुछ लोग इकठ्ठा हुए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल तितर-बितर कर दिया। संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
*मुरादाबाद में नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग के बाद हुआ पथराव*
मुरादाबाद में बवाल होने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नाबालिग बच्चे गिरते-पड़ते वहां से भाग रहे हैं। मुरादाबाद में नमाज के बाद नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे।नूपुर शर्मा की तुलना आतंकवादी से करते हुए भीड़ ने “नूपुर शर्मा काे फांसी दो” के नारे लगाए। अधिकारियों ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। दोबारा जामा मस्जिद पर जुटी भीड़ को पुलिस ने लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया।
*बिजनौर में AIMIM जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला सहित चार गिरफ्तार*
बिजनौर में सोशल मीडिया के जरिये सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। बिजनौर में पुलिस ने AIMIM जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला और उसके साथी इफ्तेखार को जुमे की नमाज से पहले ही धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
*देबवंद में आठ गिरफ्तार*
देवबंद में मुस्लिम बाजार और दुकानें बंद रहीं। मस्जिद रशीदिया पर जुमा की नमाज के बाद अचानक कुछ मदरसा छात्रों ने नारेबाजी की और उनके हाथ में बैनर पोस्टर भी थे। इसके बाद पथराव किया गया। मामला बढ़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने मदरसा छात्रों के जमावड़े को लाठियां फटकार कर भाग दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आठ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
*कानपुर में सख्ती, तो नहीं हुई घटना*
पिछली बार की घटना को देखते हुए कानपुर में धारा-144 लागू कर दी गई थी। हिंसा प्रभावित क्षेत्र के चारों तरफ तीन किमी के दायरे में पांच हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात है। बेकनगंज के तीन किमी के दायरे में 9 कंपनी PAC में 800 जवान, 3 कंपनी RAF में 375 जवान, 7 कंपनी क्विक रिस्पॉन्स टीम में 75 जवान और पुलिस के 3 हजार जवान सुबह से ही फ्लैग मार्च कर रहे हैं। सड़क के अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए 100 से ज्यादा लोगों की टीम लगाई गई है। कोई भी अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी। इसी सख्ती का असर रहा है कि कानपुर से कोई घटना सामने नहीं आई।
*आगरा में पुलिस अलर्ट थी, सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम*
कानपुर में हुए दंगे को देखते हुए जुमे नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर थी। एसएसपी एसके सिंह ने फोर्स के साथ सुबह संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। गुरुवार रात को भी पुलिस अधिकारियों ने मय फोर्स के पैदल गश्त की। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए। आगरा में पुलिस सुबह से ही अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील क्षेत्र मंटोला, ढोलीखार, रकाबगंज, ताजगंज, छत्ता, लोहामंडी आदि क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर शहर के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
*लखनऊ को नौ जोन में बांटा, पुलिस और पीएसी थी तैनात*
प्रदेश की राजधानी लखनऊ की टीले मस्जिद पर इसको देखते हुए भारी पुलिस बल आज जुमे की नमाज से पहले से ही तैनात है। ज्वाइंट कमिश्नर लखनऊ पुलिस ने एक दिन पहले ही धारा 144 लागू कर दिया गया है। मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर पीयूष समेत आधा दर्जन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 4 सेंट्रल समेत छह कंपनियां पीएसी की तैनात है। राजधानी को 9 जोन 36 सेक्टर में बांटा गया है। टीले वाली मस्जिद पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। करीब 40 बड़ी मस्जिदों पर स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी बल तैनात की गई है।
*वाराणसी में ड्रोन से रखी गई नजर, पुलिस कमिश्नर से लेकर सभी नजर आए सड़क पर*
जुमे की नमाज से पहले ही पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और कमिश्नरेट के अन्य अफसरों से लेकर थानेदार तक सड़कों पर आ गए थे। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस की पैदल गश्त जारी रही। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को माहौल पर निरंतर नजर रखने के लिए कहा गया है। थानेदारों और चौकी इंचार्जों को अपनी सर्किल के एसीपी से नियमित संपर्क में रहने की ताकीद की गई है। लिहाजा, वाराणसी में ज्ञानवापी का वजूखाना सील किए जाने के बाद आज शुक्रवार को चौथे जुमे की नमाज अदा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
Add Comment