BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के वक्त घूम रहा था तेंदुआ ? क्या है Viral वीडियो का सच ? दिल्ली पुलिस ने बताया सब

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के वक्त घूम रहा था तेंदुआ? क्या है Viral वीडियो का सच? दिल्ली पुलिस ने बताया सच

भारत के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक राष्ट्रपति भवन के कैंपस के पास, वह भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक जानवर के दिखने से कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि यह एक तेंदुआ था. इस वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस की तरफ से अब सफाई आई है.

नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें कई लोगों ने दावा किया कि जब जेडीएस सांसद एचडी कुमारस्वामी बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ लेने जा रहे थे, तभी पीछे राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियां के ऊपर से एक ‘बड़ी बिल्ली’ जैसा कोई जानवर गुजरता देखा गया. कई लोगों ने दावा किया कि वह ‘रहस्यमयी’ जानवर तेंदुआ था. हालांकि अब दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर सफाई दी है.

दरअसल भारत के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक राष्ट्रपति भवन के कैंपस के पास, वह भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक जानवर के दिखने से कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि यह एक तेंदुआ था.

दिल्ली पुलिस ने इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए कहा, ‘कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल कल (रविवार को) राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान कैद एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि यह एक जंगली जानवर है.’ दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ये बात सच नहीं हैं, कैमरे में कैद जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है. कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें.’

वहीं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर सिर्फ कुत्ते और ‘घरेलू’ बिल्लियां हैं. वन विभाग के एक अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में किसी तेंदुए के देखे जाने की पहले कोई रिपोर्ट नहीं है और इस कारण ये सारी अटकलें निराधार हैं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!