NATIONAL NEWS

We Are फाउंडेशन एवम JSP Mind Mentor के संयुक्त तत्वाधान में “एक सम्मान स्वयं के नाम” कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। “एक सम्मान स्वयं के नाम” कार्यक्रम We Are फाउंडेशन एवम JSP Mind Mentor के संयुक्त तत्वाधान में होटल राजमहल में बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया । महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बहुत ही बढ़-चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महारानी स्कूल की प्रिंसिपल शशि वर्मा,एमएस कॉलेज की लेक्चरर सुनीता बिश्नोई, पार्षद सुधा जी आचार्य डॉ सुषमा जी बिस्सा मीरा शाखा अध्यक्ष रितु जी मित्तल, मार्वल की डायरेक्टर चांदनी मेहता,डॉक्टर पुष्पा वर्मा, प्रमिला जी गौतम, डॉ खुशबू सुथार, Dr मंजू कच्छवा थानेदार निरंजन सिंह जी, होटल राज महल के राजेश जी गोयल , श्रीनाथ सॉल्यूशंस के मुरली मनोहरजी, जेएसपी माइड मेंटोर से डायरेक्टर गिरीराज जी जोशी, गुलाब सोनी उपस्थित रहे कॉलेज की 10 गर्ल्स वॉलिंटियर्स मुस्कान खुशी यादव खुशी परमार शिवानी सिमरजीत प्रियंका साक्षी मोनिका चित्र स्वामी और शालू ने पूरे कार्यक्रम का मैनेजमेंट बहुत अच्छे से संभाला फाउंडर अर्चना जी सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम को 12 कैटेगरी में बांटा गया था और अलग-अलग कैटेगरी से चार-चार नॉमिनीज सेलेक्ट होकर आज इस प्लेटफार्म पर आए है जिन्हें सम्मानित किया गया है जेएसपी माइंड मेंटोर और We Are Foundation के द्वारा इस कार्यक्रम का जो लोगों रखा गया “एक सम्मान स्वयं के नाम” सभी को बहुत पसंद आया राजमहल होटल के मालिक राजेश जी गोयल ने कार्यक्रम में सहयोग किया श्रीनाथ सॉल्यूशन के मुरली मनोहर जी पवार ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया इस कार्यक्रम में लघु उद्योग की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया सभी कैटिगरी की महिलाओं को स्मृति चिन्ह दिए गए और दुपट्टे भी पहनाए गए सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह और दुपट्टे दिए गए कार्यक्रम में जितने भी महिलाएं बच्चियां आई थी सभी को अल्पाहार भी दिया गया We Are फाउंडेशन की पूरी टीम को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया We Are Foundation की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना जी सक्सेना को पूरी टीम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में को-फाउंडर विजय मुंगिया,वर्किंग चेयरपर्सन रीना वेदवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रावर्मा , सचिव सुनील भाटी, बोर्ड आफ मेंबर ज्ञाना कच्छावा, मंजू जैन, सीमा पारीक, अलकापारिक ,आशा स्वामी ,कौशल्या ,सुनीता जेठवा, गीता रामचंदानी नेहा केसवानी, विजय स्वामी,आनंद पारीक,किशन जोशी, राजेश गहलोत, उपस्थित रहे।

*इस अवसर पर *JSP MIND MENTOR* की टीम द्वारा बच्चों के दिमाग को विकसित करने के बारे में बताया गया और एक मिड ब्रेन एक्टिवेशन का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमे आंखों पर पट्टी बांध कर रंग बताना और बिना देखे कितने रुपए का नोट हे और उसके नंबर बताना शामिल था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!