NATIONAL NEWS

अमन कला केंद्र द्वारा 19 जनवरी को टाउन हॉल में शाम 6:30 बजे होगा संगीतमय कार्यक्रम “फिर वही दिल आया हूं”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

फिर वही दिल आया हूं 19 जनवरी को टाउन हॉल में अमन कला केंद्र द्वारा 19 जनवरी को टाउन हॉल में शाम 6:30 बजे हिंदी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार ओ पी नैयर खय्याम व साउंड किंग सरदार मोहकम सिंह की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शशि चुग रीजनल सचिव महिला एवं बाल विकास भारत विकास परिषद मीरा शाखा होंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से श्री एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम बीकानेर व राजेश मुंजाल डायरेक्टर बीकानेर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी करेंगे विशिष्ट नारायण बिहानी डॉ हरमीत सिंह नशा मुक्ति एवं पुनर्वास विशेषज्ञ ड्रग्स नशा मुक्ति पुनर्वास अस्पताल रानी बाजार श्री संजय सांखला शिक्षा विद संस्कृति कर्मी डॉ मुकेश सिंघल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी एम आर मुगल डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच नरेंद्र नांद सिंह समुद्र सिंह राठौड़ यशपाल नागपाल संजीव एरन एम आर कुकरेजा यशबंशी माथुर होंगे कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने कलाकार संगीतकार ओ पी नैय्यर खय्याम के संगीत बद्ध किए गीत प्रस्तुत कर सरदार मोहकम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!