आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नाबार्ड की ओर से और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर में 50 राजीविका स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओ को सैनेटरी नैपकिन, तथा 25 किसानों को पौधा वितरण
बीकानेर।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नाबार्ड की ओर से और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 50 राजीविका स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओ को सैनेटरी नैपकिन, तथा 25 किसानों को जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बीया नाबार्ड के द्वारा पौधा वितरण किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बीया ने विशेष बातचीत में बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु सेनेटरी पैड का वितरण तथा पौधा वितरण किया गया है। इस दौरान आरएसईटी निदेशक दिनेश कुमार जैन ने विशेष बातचीत में कहा कि संस्थान द्वारा आवासीय कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं जिनमें गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा अन्य जन जागरूकता के कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए आयोजित किए जाते हैं ।उन्होंने कहा कि यदि दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं इन कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं बन पाती हैं तो उनके लिए उनके चाहे गए क्षेत्र में भी ऐसे आयोजन संस्थान द्वारा करवाए जाते हैं।
कार्यक्रम में प्रतिभागी रही श्रीगंगानगर की मोनिका सारण ने बताया कि महिलाओं में सेनेटरी पैड के वितरण से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा भी इस क्षेत्र में जन जागरूकता के लिए कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की क्लस्टर कोऑर्डिनेटर श्री डूंगरगढ़ से आई द्रोपदी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बैंकों में महिलाओं द्वारा लेनदेन किस प्रकार से किया जाए, पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। रिडमलसर से आई प्रतिभागी संतोष देवी ने बताया कि कार्यक्रम में गांवों में महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य लाभों के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसकी जानकारी ग्रामीण महिलाओं को दी जाएगी।
इस अवसर पर मिशन वन जीपी वन बीसी कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। निदेशक दिनेश कुमार जैन आरएसईटी आई द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में राजीविका जिला प्रबंधक रघुनाथ डूडी ने वित्तीय साक्षरता पर विस्तार से बताया।
Add Comment