बीकानेर, 16 अप्रैल। एनसीसी की सात राज बटालियन के कैडेट्स ने शुक्रवार को बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों को जागरूक किया और संदेश दिया कि कोरोना एडवाइजरी की पालना में किसी स्तर पर लापरवाही ना करें। छोटी सी भूल संक्रमण को और बढ़ा सकती है ।
कैडेट्स ने कोटगेट, केईएम रोड,स्टेशन रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाने वालों को समझाया । मुख्य मार्गों के अलावा दुकानदारों, वाहन चालकों, थड़ी संचालकों तथा आमजन को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक भीड़ भाड़ ना करें। प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझें इस दौरान पोस्टर के माध्यम से भी संदेश दिया गया
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर की पहल पर इन कैडेट्स को कोरोना वॉरियर्स मनोनीत किया गया है इन्होंने लगातार दूसरे दिन भीड़भाड़ वाले स्थानों पर समझाइश की इस दौरान जागरूकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी,सूबेदार जीजीभाई, एनसीसी कैडेट्स के अंडर ऑफिसर तुषार बजाज, इतिश्री राजावत मौजूद रहे ।
Add Comment