NATIONAL NEWS

कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का भी अलर्ट:सर्दी से किसान की मौत, पारा माइनस में; 10 जिले घने कोहरे की चपेट में

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का भी अलर्ट:सर्दी से किसान की मौत, पारा माइनस में; 10 जिले घने कोहरे की चपेट में

  • सर्दी से किसान की मौत, पारा माइनस में; 10 जिले घने कोहरे की चपेट में|जयपुर,Jaipur - Dainik Bhaskar0:54जैसलमेर में कोहरे के कारण किले से शहर नजर नहीं आया।
  • सर्दी से किसान की मौत, पारा माइनस में; 10 जिले घने कोहरे की चपेट में|जयपुर,Jaipur - Dainik Bhaskarसीकर में भी रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा।
  • सर्दी से किसान की मौत, पारा माइनस में; 10 जिले घने कोहरे की चपेट में|जयपुर,Jaipur - Dainik Bhaskarमाउंट आबू में सर्दी के कारण ओस की बूंदें पेड़-पौधों पर जमीं नजर आईं।
  • सर्दी से किसान की मौत, पारा माइनस में; 10 जिले घने कोहरे की चपेट में|जयपुर,Jaipur - Dainik Bhaskarमाउंट आबू में पारा लगातार माइनस में बना हुआ है।
  • सर्दी से किसान की मौत, पारा माइनस में; 10 जिले घने कोहरे की चपेट में|जयपुर,Jaipur - Dainik Bhaskarधौलपुर जिले के राजाखेड़ा में 9वें दिन भी तेज सर्दी का असर रहा।
  • सर्दी से किसान की मौत, पारा माइनस में; 10 जिले घने कोहरे की चपेट में|जयपुर,Jaipur - Dainik Bhaskarजालोर में भी सुबह कोहरा छाया रहा। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।

1/6

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी अब जानलेवा हो रही है। केकड़ी जिले में एक किसान के तेज सर्दी के कारण मौत हो गई। वहीं, मौसम के हाल और बिगड़ने के अब संकेत मिल रहे हैं।

कोटा और उदयपुर संभाग में अब बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से बादल छाने की संभावना जताई है। वहीं, आज सुबह भी जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के सभी जिलों में कोहरा छाया रहा।

हिल स्टेशन माउंट आबू में आज पारा वापस माइनस में चला गया। यहां न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर माइनस एक पर आ गया। अलवर में शनिवार देर शाम से सर्द हवा चलनी शुरू हो गई, जो सुबह भी जारी रही। यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया।

जयपुर में भी रविवार को सर्द हवा चलने से सुबह ठिठुरन रही। सुबह करीब 10 बजे तक आसमान की ऊपरी सतह पर कोहरा रहा, लेकिन 10 बजे बाद कुछ जगहों से कोहरा हटना शुरू हुआ। धूप निकली। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

जैसलमेर में कोहरे के कारण किले से शहर नजर नहीं आया।

जैसलमेर में कोहरे के कारण किले से शहर नजर नहीं आया।

खेत की रखवाली करने गया था

केकड़ी के सावर थाना इलाके की पाडलिया गांव में खेत पर रखवाली करने गए किसान की सर्दी के कारण मौत हो गई। किसान शाम को खेत पर रखवाली करने गया था। आज सुबह तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशते हुए खेत पर पहुंचे। जहां पर वह मृत मिला।

हेड कॉन्स्टेबल भंवर लाल मीणा ने बताया कि सुबह 7 बजे परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे। जहां वो खेत पर बनी झोपड़ी में मृत मिला। संभवतः सर्दी लगने के कारण किसान की मौत हो गई।

शेखावाटी से ठंडा जैसलमेर
राजस्थान का शेखावाटी इलाका सबसे ठंडा एरिया माना जाता है, लेकिन बीती रात जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो चूरू, सीकर, झुंझुनूं से भी कम रहा। सीकर में आज न्यूनतम तापमान 6, चूरू-झुंझुनूं में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में आज सुबह कुछ जगह घना कोहरा रहा और हल्की गति से सर्द हवा भी चली।

आज शाम से बदल सकता है मौसम
मौसम केंद्र जयपुर से जारी फॉरकास्ट के मुताबिक आज शाम से राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में मौसम में बदलाव आ सकता है। कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में देर शाम आसमान में बादल छा सकते है। इस कारण यहां कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।

सीकर में भी रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा।

सीकर में भी रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा।

अगले दो दिनों में इन जिलों में होगी बारिश

8 जनवरी को इस सिस्टम का असर दक्षिण के अलावा पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर और बीकानेर संभाग में भी देखने को मिलेगा। इस दिन जयपुर, सीकर, चूरू, नागौर, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली और सिरोही-जालोर में बादल छाने के साथ-साथ कई जगह बारिश, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

9 जनवरी को इस सिस्टम का असर भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग में देखने को मिलेगा। इस दिन जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और टोंक में बारिश-आलोवृष्टि होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 10 जनवरी से प्रदेश में मौसम एक बार फिर से साफ होने लगेगा और कोहरा रहने के साथ दिन में धूप निकलेगी।

माउंट आबू में सर्दी के कारण ओस की बूंदें पेड़-पौधों पर जमीं नजर आईं।

माउंट आबू में सर्दी के कारण ओस की बूंदें पेड़-पौधों पर जमीं नजर आईं।

माउंट आबू में पारा लगातार माइनस में बना हुआ है।

माउंट आबू में पारा लगातार माइनस में बना हुआ है।

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में 9वें दिन भी तेज सर्दी का असर रहा। रात में मौसम साफ रहा, लेकिन सुबह एक बार फिर कोहरे ने दस्तक दे दी।

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में 9वें दिन भी तेज सर्दी का असर रहा। रात में मौसम साफ रहा, लेकिन सुबह एक बार फिर कोहरे ने दस्तक दे दी।

जालोर में भी सुबह कोहरा छाया रहा। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।

जालोर में भी सुबह कोहरा छाया रहा। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर18.87.1
भीलवाड़ा16.94.2
अलवर16.93.8
जयपुर187.8
पिलानी12.96.8
सीकर16.56
कोटा17.38.8
चित्तौड़गढ़18.27.4
उदयपुर19.87.5
धौलपुर16.67
बारां16.46.9
डूंगरपुर21.611.1
सिरोही18.76
फतेहपुर17.18.2
करौली16.65.1
बाड़मेर25.38.6
पाली21.65
जैसलमेर225
जोधपुर23.29.5
बीकानेर14.27.4
चूरू13.67.4
गंगानगर12.77.3
हनुमानगढ़108.1
जालौर24.29.2
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!