NATIONAL NEWS

कोरोना की तीसरी लहर में बीकानेर पहुंचा रेड जोन में :: जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने बढ़ाई मुस्तैदी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर में बीकानेर रेड जोन में पहुंच गया है ।इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है ।चिकित्सा विभाग द्वारा घर घर जाकर सैंपलिंग करवाई जा रही है।बीकानेर सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर में लगभग 800 एक्टिव केसेज हैं जिनमे से केवल तीन ही हॉस्पिटल में हैं।उन्होंने बताया कि बीकानेर में 4 मोबाइल टीमें बनाकर वैक्सीनेशन तथा सैंपलिंग का कार्य करवाया जा रहा है।साथ ही सब्जी मंडी सहित भीड़ भरे इलाकों में लोगों के सैंपल लेने का काम भी बढ़ा दिया गया है।इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगो की सैंपलिंग के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। बीकानेर में विदेश से आए लोगों हेतु भी सैंपलिंग और सात दिन उन्हें क्वारेंटाइन करने का काम भी किया जा रहा है।
उधर जिला कलेक्टर ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आमजन से कोरोना एप्रोप्रिऐट बिहेवियर का पालन करने की अपील की है। उन्होंने मास्क का प्रयोग करने , बिना कारण घर से नहीं निकलने, वैक्सीन के दोनो डोज लेने और भीड़ भाड़ में ना जाने की भी अपील की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!