बीकानेर, 2 अप्रैल। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा टीकाकरण में और अधिक गति लाने के लिए उपखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने बताया कि कोलायत के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक, बीकानेर ग्रामीण के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया, बीकानेर शहर के लिए नगर निगम आयुक्त अजीजुल हसन गौरी, नोखा के लिए अतिरिक्त आयुक्त आबकारी अजीत सिंह राजावत, श्रीडूंगरगढ़ के लिए अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रीपा गोपालराम बिरधा, छत्तरगढ़ के लिए उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा, लूणकरणसर के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, पूगल के लिए नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, बज्जू के लिए अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सौंकरिया तथा खाजूवाला के लिए पंजीयन मुद्रांक विभाग की उपमहानिरीक्षक ऋषि बाला श्रीमाली को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मेहता ने बताया कि नोडल अधिकारी, संबंधित उपखंड अधिकारी से समन्वय स्थापित कर 6 अप्रैल को प्रातः 11 बजे संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में कोविड-19 संबंधी ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स फोर्स सदस्यों के साथ बैठक लेंगे तथा टीकाकरण कार्य की समीक्षा करेंगे। साथ ही इस संबंध में स्थानीय स्तर पर आ रही बाधाओं के निस्तारण के साथ आगामी दिनों में टीकाकरण से वंचित लक्षित समूह के शत-प्रतिशत टीकाकरण की रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी श्रंखला में प्रत्येक उपखंड अधिकारी को अपने क्षेत्र से संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक करनी होगी तथा उन्हें 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की सूचियां वितरित की जाएगी। टीकाकरण के लिए पात्र व्यक्तियों की संख्या के आधार पर स्थानीय बीएलओ, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा साथिन को प्रतिदिन टीकाकरण के लिए नजदीकी कोविड-19 नेशन सेंटर पर लाए जाने वाले व्यक्तियों के लक्ष्य देंगे।
Add Comment