NATIONAL NEWS

गहलोत बोले-चांदना दबाव में काम कर रहा दिखता है मुझे:कहा- टेंशन में आकर कमेंट किया होगा, गंभीरता से नहीं लेना चाहिए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*गहलोत बोले-चांदना दबाव में काम कर रहा दिखता है मुझे:कहा- टेंशन में आकर कमेंट किया होगा, गंभीरता से नहीं लेना चाहिए*
खेल मंत्री अशोक चांदना के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका पर निशाना साधते हुए इस्तीफे की पेशकश करने को सीएम अशोक गहलोत ने गंभीरता से लेने से इनकार कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब चांदना के इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-ग्रामीण ओलंपिक के आयोजना का इतना बड़ा भार उनके उपर आया हुआ है। हो सकता है कोई टेंशन में आ गया हो,कोई कमेंट कर दिया, उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उनसे बातचीत करके देख लेंगे। अभी तो पता नहीं, मेरी उनसे बात भी नहीं हुई है। दबाव में काम कर रहा दिखता है मुझे। इतनी बड़ी जिम्मेदारी आ गई है उनके उपर, देख लेंगे। गहलोत पंडित नेहरू की पुण्यति​थि पर रामनिवास बाग में श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।गहलोत ने कहा- अशोक चांदना ने पिछली बार स्टेट लेवल पर प्रोग्राम किया था, बहुत बड़ा प्रोग्राम किया था। इसी प्रकार एक और बड़ा प्रोग्राम होने जा रहा है ग्रामीण ओलंपिक। हिंदुस्तान में पहली बार इतनी बड़े लेवल पर ग्रामीण ओलंपिक होने जा रहा है। मेरी बजट घोषणा को पूरा करने का जो अभियान चल रहा है वह इतिहास बनाएगा। करीब 30 लाख से ज्यादा लोग गांव गांव में खेलेंगे। कब्ड्डीहो, खो खो हो या वॉलीबॉल हो।

*डेमेज कंट्रोल की कोशिश में गहलोत*
गहलोत ने चांदना के इस्तीफे की पेशकश को गंभीरता से नहीं लेने की बात को डेमेज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। गहलोत ने इसे बहुत मामूली मामला बताकर हल्के में लेने का मैसेज देने का प्रयास किया। राज्यसभा चुनावों से ठीक पहले अशोक चांदना ने जिस तरह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका को निशाने पर लिया है उससे ​सरकार का पर्सेप्शन खराब हुआ है। गहलोत के ताजा बयान को इसी पर्सेप्शन को बदलने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

*प्रमुख सचिव रांका पर कुछ नहीं बोले गहलोत*
अशोक चांदना ने मुख्यमंत्री किे प्रमुख सचिव कुलदीप रांका की दखलअंदाजी से नाराज होकर इस्तीफे की पेशकश की है। मुख्य झगड़े की जड़ भी वही मुद्दा है। सीएम अशोक गहलोत ने कुलदीप रांका को लेकर कोई कमेंट नहीं किया, जबकि सवाल ब्यूरोक्रेसी से नाराजगी से जुड़ा था। इस पूरे मामले से अब कांग्रस की सियासत गर्मा गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!