बीकानेर। आज़ दिनांक 19.04.2024 साँय क़रीब 8.30 बजे पी बी एम जनाना अस्पताल के सुपरवाइजर लक्ष्मण सिंह जी व सुरक्षा गार्ड हरिप्रसाद जोशी ,भंवर सिंह जी भाटी , मोहम्मद हुसैन के निरीक्षण के दौरान जनाना अस्पताल के पास पार्क में अज्ञात व्यक्ति क़रीब 50 वर्ष मृत अवस्था में मिला । सूचना मिलने पर पी बी एम पुलिस चौकी के साहबराम जी डुडी मौके पर पहुँचे ।।
इनकी निगरानी में असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, रमज़ान, राजकुमार खड़गावत ,सोयेब, जुनैद आदि ने सहयोग कर
शव को पी बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।।
इनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है । आप सभी से विनती है कि इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना भेजने में सहयोग करे।।
Add Comment