NATIONAL NEWS

जयपुर में होटल बुकिंग के नाम पर 5 लाख ऐंठे:ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल होने को लेकर डराया, OTP पूछकर बैंक खाते में लगाई सेंध

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में होटल बुकिंग के नाम पर 5 लाख ऐंठे:ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल होने को लेकर डराया, OTP पूछकर बैंक खाते में लगाई सेंध

जयपुर

बनीपार्क इलाके में साइबर क्रिमिनल ने होटल बुकिंग के नाम पर 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। - Dainik Bhaskar

बनीपार्क इलाके में साइबर क्रिमिनल ने होटल बुकिंग के नाम पर 5 लाख रुपए ऐंठ लिए।

जयपुर में होटल बुकिंग के नाम पर 5 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्रिमिनल की ओर से ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल होने को लेकर डराया गया। OTP पूछकर बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बनीपार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

SHO (बनीपार्क) महेश शर्मा ने बताया कि घीया मार्ग बनीपार्क निवासी दिनेश कुमार चौधरी (52) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 18 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे उन्होंने होटल बुकिंग के लिए वेबसाइट से कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया। कुछ देर बाद एक मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर होटल के रूम की बुकिंग को लेकर मैसेज आया। एडवांस जमा कराने के बाद ई-मेल और वॉट्सऐप पर टिकट भेजने के लिए लिखा गया।

बताया गया कि बुकिंग कन्फर्म के लिए 28 हजार 390 रुपए का पेमेंट करना होगा। पेमेंट के लिए OTP देना होगा, बिना इसके पेमेंट नहीं होगा। OTP का मैसेज आते ही उसने बता दिया। उसके बाद 10 रुपए का पेमेंट बुकिंग कन्फर्म के लिए मांगा गया। नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते OTP नहीं आ रहा था। होटल की तरफ से लगातार OTP भेजा जा रहा था।

फोन पर उससे कहा गया कि जल्दी पेमेंट करें नहीं तो बुकिंग कैंसिल हो जाएगी। धोखे से 4 लाख 68 हजार 280 रुपए का OTP भेज उससे पूछा और बैंक अकाउंट में सेंध लगा दी। साइबर क्रिमिनल ने होटल बुकिंग के नाम पर 4 लाख 96 हजार 671 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर डाली। साइबर क्राइम का पता चलने पर उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर क्रिमिनल की तलाश शुरू कर दी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!