जैसलमेर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव:युवकों के परिवार और संपर्क में आए लोगों की जांच, होम आइसोलेट किया
जैसलमेर। कोरोना की जांच और रिपोर्ट की सुविधा जैसलमेर में मौजूद।
जैसलमेर में दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दोनों युवकों में सर्दी-खांसी के लक्षण मिले थे। जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टूरिस्ट सीजन के बीच कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मेडिकल विभाग अलर्ट हो गया है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। दोनों संपर्क में आए लोगों और परिवार का सैंपल लेकर भी जांच के लिए लैब भेजा गया है। पॉजिटिव युवकों और उनके परिवार को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। दोनों युवकों में नए वैरिएंट JN-1 की जांच के लिए सैंपल को बाहर भेजा जाएगा। जिले में इस साल कुल 92 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। एक डेढ़ा गांव के बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
सर्दी के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों की बढ़ी संख्या।
राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी
सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 को लेकर राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट को सही करके रखा है।
कोरोना का JN-1 वैरियंट ज्यादा खतरनाक नहीं
केरल में कोविड का JN-1 वैरिएंट सामने आने के बाद देशभर में एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने भी राज्यों से अलर्ट रहने के लिए कहा है। इस बीच कर्नाटक सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। यह ओमिक्रॉन फैमिली से है। उसी तर्ज पर तेजी से फैलेगा लेकिन मारक नहीं होगा। हालांकि अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि सर्दी में वायरस तेजी से फैलता है। अभी तक कोविड के 89 परसेंट मामले अकेले केरल से हैं। सिंगापुर में पिछले एक हफ्ते में इस वैरिएंट के 56 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।
Add Comment