बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आज पहली बार बीकानेर दौरे के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर देहात अध्यक्ष विशनाराम सियाग के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी ज्ञापन देने के बहाने मुख्यमंत्री के काफिले तक पहुंचे। मुख्यमंत्री के काफिले तक पहुंचने के पश्चात कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने नहरी क्षेत्र के किसानों को नियमित पानी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ढोला मारू के सामने से गुजर रहे मुख्यमंत्री के काफिले को तख्तियां पर मांगे लिखकर तथा तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तथा आपस में धक्का मुक्की भी हुई।हालांकि उनके द्वारा केवल ज्ञापन दिए जाने तक की ही मांग की गई थी। इसके पश्चात मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर विशनाराम सियाग के नेतृत्व में पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिसमें जिला प्रमुख मोटाराम मेघवाल और मूल डेरी चेयरमैन रुपाराम जाखड़ भंवर कोड़ा संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल तथा प्रवक्ता पूनम चंद बाबू शामिल थे ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप करके किसानों की मांगों को रखा। लेकिन एकदम से मुख्यमंत्री को तख्तियां दिखने तथा मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाने से माहौल गर्म हो गया तथा साथ ही प्रशासन सहित वहां उपस्थित पुलिस बल भी सकते में आ गया।
Add Comment