प्रतिदिन आधा घण्टा पैदल चलने की आदत बनाए आम नागरिक : प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी
दिनांक 14 नवम्बर, बीकानेर। विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध डायबिटिक रिसर्च एण्ड केयर सेण्टर में गुरूवार को डीसीआरसी प्रभारी एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र वर्मा की अगुआई में विश्व डायबिटीज दिवस मनाया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि पीबीएम के डॉक्टर्स मधुमेह रोग का उपचार विश्व स्तरीय दक्षता के साथ करने में सक्षम है, आम नागरिकों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कम से कम प्रति दिन आधा घण्टा पैदल जरूर घूमना चाहिए। डॉ. वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि मरीजों को स्वयं जागरूक होकर शुगर मॉनिटरिंग करनी चाहिए आवश्यक होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने कहा की शुगर मरीजों को डॉक्टर्स की सलाह अनुसार खान पान एवं दवाई इत्यादि का ध्यान रखना चाहिए। एण्ड्रोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. हरदेव नेहरा ने डायबिटीज के लक्षण, उपचार एवं रोकथाम की जानकारी दी। कार्यक्रम के अतिथि पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने बताया कि डायबिटीज रिसर्च एंड केयर सेंटर में शुगर मरीजों के लिए अलग से परामर्श एवं जांच सेवा निंरतर दी जा रही है। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. मनोज माली ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने डीसीआरसी के चारों पैदल चलकर एक राउण्ड निकाला।
डायबिटीज पीजी क्विज में ये रहे विजेता
विश्व डायबिटीज दिवस के उपलक्ष में पीजी स्टूडेण्ट्स के लिए डायबिटीज पीजी क्विज का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. तृप्ती झा प्रथम, डॉ. पीयूष शर्मा द्वितीय तथा डॉ. प्रियम अजमेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इनका रहा सहयोग
विश्व डायबिटीज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए डॉ. हरीश आर्य, डॉ. प्रशान्त बेनिवाल, डॉ. मनोज माली, डॉ. रविदत्त मीणा, विनय थानवी, पुनीत मदान, संयय शर्मा, राहूल मारवाह आदि का विशेष सहयोग रहा।
Add Comment