NATIONAL NEWS

ड्रीम टीम संस्थान द्वारा गायन/नृत्य प्रतियोगिता का समापन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ड्रीम टीम संस्थान द्वारा गायन/नृत्य प्रतियोगिता का समापन

बीकानेर । बीकानेर जिले की ड्रीम टीम संस्थान द्वारा अपना म्यूजिकल गायन और नृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित इस गायन नृत्य की प्रतियोगिता के आयोजन के तहत विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को मौका दिया गय्या । संस्थान के निर्णायक मंडल के सदस्य और इस संस्थान के संस्थापिका अंजुमन आरा ने बताया कि इस आयोजन में सहभागिता के लिए 20 लड़के और 20 लड़कियों का चयन 17 जुलाई को किया गया था । जिसका आज गायन और नृत्य रंगारंग प्रतियोगिताओं के साथ इसका समापन किया गया । इस प्रतियोगिता आयोजन में 7 साल से 20 साल तक के गायन वह नृत्य के कलाकारों ने अपना भरपूर बेस्ट देने का प्रयास किया । खचाखच दर्शकों से परे हॉल में इन कलाकारों ने नृत्य और गायन की रंग बिरंगी छटा बिखेरते हुए दर्शकों का मन मोहा । इन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखकर अपनी कला को रंगारंग प्रदर्शन के माध्यम से साकार किया । दोपहर 3:00 बजे से शाम 8:00 बजे चले इस रंगारंग कार्यक्रम में गायन व नृत्य में चयन किए गए प्रथम द्वितीय और तृतीय कलाकारों को मुख्य अतिथि पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद , महारानी कॉलेज की लेक्चरर नूरजहां, संतोष निर्वाण, लेखिका मोनिका गॉड और एसबीआई के पूर्व मैनेजर मोहम्मद सदीक चौहान ने कलाकारों को सम्मानित किया । वही इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्य गण और इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गय्या । प्रतियोगिता गायन मैं प्रथम डिम्पल स्वामी रही वही दूसरे स्थान पर अर्पिता ओर तीसरे स्थान पर अंकिता शर्मा रही । नृत्य में जहां प्रथम स्थान पर डिंपल द्वितीय स्थान पर अनाया ओर तीसरे स्थान पर खुशी ने ये पुरस्कार प्राप्त किया । निर्णायक मंडल में वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक प्रदीप भटनागर , वरिष्ठ लेखक रंगकर्मी निर्देशक दयानंद शर्मा नृत्यांगना जोया शब्बीर ओर मयंक चौहान रहे । इस अवसर पर ड्रीम टीम संस्थान के चंचल सेन , शिवांगी भारद्वाज , रेशमा वर्मा, एडवोकेट सकीना बानो, सिकंदर चौहान, इस्पाक खान, समीर हसन, जीशान, सद्दाम हुसैन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर अतिथि मंडल और निर्णायक मंडल का भी सम्मान किया गया । पूरे कार्यक्रम का संचालन आरजे तमन्ना शब्बीर ने किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!