बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी एवं साध्वी श्री हेमलता जी के सानिध्य में मां का दिशा निर्देश बेटी की उड़ान कार्यशाला का आयोजन तुलसी साधना केंद्र में साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ l महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया l महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती दीपिका बोथरा ने उपस्थित सभी बहनों का स्वागत किया l इस*कार्यक्रम में 15
*मां बेटी की जोड़ियां ने भाग लिया जिसमें 9 मां बेटी की जोड़ी ने* अलग-अलग प्रकार से अपने भावों की प्रस्तुति दी l साध्वी श्री हेमलता जी ने कहा मां बेटी का रिश्ता अनमोल रिश्ता है दुनिया में सर्वप्रथम रिश्ते की शुरुआत बच्चे* की मां के साथ ही होती है और वहां से ही संस्कारों का सिलसिला शुरू हो जाता है अगर एक मां अपनी बेटी को सही दिशा की ओर ले जाती है तो बेटी निश्चित ही ऊंची उड़ान भरती है l शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी ने *फरमाया की मां बेटी का रिश्ता एक ग्रंथ है जिसे जितना पढ़ा जाए उसे उतना ही ज्ञान बढ़ता है महिला मंडल की मंत्री रेणु
*बोथरा ने कुशल संचालन किया l मां बेटी की जोड़ियां बनाकर स्किल और बॉन्डिंग क्विज के माध्यम से परखा गया जिसमे शांता सुधा भूरा प्रथम* स्थान कमला बेंगानी विनीता सेठिया द्वितीय स्थान मंजू नौलखा भाग्य श्री सुराणा तृतीय स्थान पर रहने वाली जोड़ियां को महिला मंडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ में इंदु योगिता भंसाली औरविजय लक्ष्मी महक दफ्तरी को भी पुरस्कृत किया गया l*
Add Comment