बीकानेर। दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर में शिक्षकों के अध्यापन को तकनीकी रूप से और सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शिक्षकों को यह बताया गया कि कैसे वर्तमान समय में बढ़ते इंटरनेट के प्रभाव का फायदा उठाते हुए हम अपने अध्यापन को तकनीकी रूप से और बेहतर बना सकते हैं। इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के तहत क्या परिवर्तन आएंगे इस बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बढ़ते प्रभाव पर भी महत्व डाला गया की किस प्रकार इसका प्रभावी उपयोग करते हुए हम अध्यापन को बेहतर बना सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती टियाशा शाह ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से छात्र किस प्रकार अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं और क्षमताओं के अनुरूप अपनी सीखने की सील शैलियों को अपने अनुरूप डाल सकते हैं और अपने अध्ययन का बेहतर विश्लेषण कर सकते हैं।
Add Comment