NATIONAL NEWS

दिल्ली शराब नीति केस में केजरीवाल गिरफ्तार:2 घंटे की पूछताछ के बाद ED की कार्रवाई; हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिल्ली शराब नीति केस में केजरीवाल गिरफ्तार:2 घंटे की पूछताछ के बाद ED की कार्रवाई; हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत

नई दिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे यह कार्रवाई की।

इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे। इधर, केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की है। साथ ही फौरन सुनवाई की मांग की।

हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया
इससे पहले गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे हाईकोर्ट ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी।

केजरीवाल ने कोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ED जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए। कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है।

इससए पहले ED ने केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा था। केजरीवाल 19 मार्च को समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ED को तलब किया।

शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए।

ED के 6 से 8 अफसर केजरीवाल के घर पर पहुंचे हैं।

ED के 6 से 8 अफसर केजरीवाल के घर पर पहुंचे हैं।

सीएम आवास के पास दिल्ली पुलिस और RAF के जवान तैनात हैं।

सीएम आवास के पास दिल्ली पुलिस और RAF के जवान तैनात हैं।

लाइव अपडेट्स

8 मिनट पहले

दिल्ली सीएम के आवास के पास ड्रोन से नजर रखी गई

16 मिनट पहले

केजरीवाल का मेडिकल टेस्ट ED हेडक्वार्टर में होगा

सीएम केजरीवाल का पहले ED हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। यहीं RML अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम मेडिकल टेस्ट करेगी।

19 मिनट पहले

ED हेडक्वार्टर के पास अर्धसैनिक बल की 4 कंपनी तैनात

ED हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। ऑफिस के आसपास अर्धसैनिक बल की 4 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिल्ली पुलिस के 100 से ज्यादा जवान भी मौजूद हैं।

23 मिनट पहले

प्रियंका गांधी ने कहा- ये पीएम को शोभा नहीं देता

31 मिनट पहले

आतिशी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि ED ने अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया है। हम पहले भी कह चुके हैं कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट ने केस दायर किया है। हमने सुप्रीम कोर्ट से अर्जेंट सुनवाई की मांग की है।

45 मिनट पहले

भाजपा बोली- दिल्ली में भ्रष्टाचार हुआ

49 मिनट पहले

आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की

52 मिनट पहले

विधानसभा स्पीकर ने कहा- गिरफ्तार हुए तो जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल

दिल्ली के स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा- अगर ED अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करती है तो भी वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। दिल्ली के सभी विधायकों, पंजाब के विधायकों, राज्यसभा सांसदों ने एकमत से फैसला किया है कि केजरीवाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री रहेंगे और वे जेल से ही सरकार चलाएंगे।

53 मिनट पहले

सीएम आवास के पास भारी बैरिकेडिंग की गई… देखें फोटो

08:40 PM21 मार्च 2024

केजरीवाल के आवास के पास RAF तैनात, धारा 144 लगाई

08:38 PM21 मार्च 2024

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष बोले- केजरीवाल की आवाज को दबाने की कोशिश

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल का कहना है कि यह सभी जानते हैं कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अब तक 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे चुनाव से पहले केजरीवाल की आवाज को दबाना चाहते हैं, और इसलिए वे उसे गिरफ्तार करना चाहते हैं।’

08:34 PM21 मार्च 2024

दिल्ली की मेयर बोलीं- गिरफ्तारी, तलाशी लेने की इतनी जल्दी क्या थी

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है कि मामला कोर्ट में चल रहा है, अगली तारीख 22 अप्रैल तय की गई है। छापेमारी करने, गिरफ्तार करने, तलाशी लेने की इतनी जल्दी क्या थी?… जिस तरह से यहां पुलिस तैनात की गई है। निंदनीय… हमारा अरविंद केजरीवाल से कोई संपर्क नहीं है। आगे के इरादे जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगे।’

08:29 PM21 मार्च 2024

केजरीवाल को 9 समन

08:28 PM21 मार्च 2024

ED की टीम शाम को 7 बजे सीएम केजरीवाल के घर पर पहुंची

08:27 PM21 मार्च 2024

कोर्ट ने कहा- केजरीवाल को ED के सामने पेश होना होगा

केजरीवाल ने आज हाईकोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ED जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ED के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है।

वहीं, हाईकोर्ट ने ED से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है। अब इस मामले पर 22 अप्रैल को सुनवाई होगी।

08:26 PM21 मार्च 2024

कोर्ट रूम लाइव:

  • कोर्ट ने ASG एसवी राजू (ED की तरफ से पेश हुए) से कहा: आपको उन्हें गिरफ्तार करने से किसने रोका? आप उन्हें बैक टु बैक समन क्यों दे रहे हैं?
  • राजू ने कोर्ट से कहा: हमने कभी नहीं कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने जा रहे हैं। उनके पास शक्ति है। हमने उन्हें जांच में आने को कहा। हम शायद अरेस्ट कर सकते हैं, शायद नहीं भी।
  • अभिषेक मनु सिंघवी (केजरीवाल के वकील)- समन में कहीं ये नहीं कहा गया कि वो (जिसे समन भेजा गया) संदिग्ध चश्मदीद हैं या आरोपी। मुझे आशंका है कि राजनीतिक वजहों से मेरे मुवक्किल की गिरफ्तारी होगी।

08:26 PM21 मार्च 2024

केजरीवाल के वकील बोले- सुरक्षा मिली तो पेश होंगे CM

सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी ने 20 मार्च को कोर्ट में केजरीवाल का पक्ष रखा। उन्होंने कहा- ED AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच एजेंसी केजरीवाल को भी गिरफ्तार कर सकती है।

वकीलों ने कहा- केजरीवाल भाग नहीं रहे हैं। वे सामने आएंगे, बशर्ते उन्हें सुरक्षा दी जाए। भले ही ED यह न बताए कि उन्हें आरोपी, संदिग्ध या गवाह के रूप में बुला रही है। इस पर कोर्ट ने कहा था कि वे पेश होंगे, तभी उन्हें पता चलेगा कि उन्हें आरोपी के तौर पर बुलाया जा रहा है या गवाह के तौर पर।

08:25 PM21 मार्च 2024

जल बोर्ड घोटाला केस में भी केजरीवाल को समन

ED ने 17 मार्च को शराब नीति घोटाला केस के साथ दिल्ली जल बोर्ड टेंडर घोटाला मामले में भी केजरीवाल को समन भेजा था। जल बोर्ड टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली CM को मिला यह पहला समन है। इस केस में उन्हें 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं गए। इस तरह ED केजरीवाल को अब तक 10 समन भेज चुकी है।

08:25 PM21 मार्च 2024

AAP ने ED के समन को गैर-कानूनी बताया था

दिल्ली जल बोर्ड केस में 18 मार्च को केजरीवाल के पेश न होने पर AAP ने कहा था कि ED का समन गैर-कानूनी है। AAP ने कहा कि जब कोर्ट से CM को अंतरिम जमानत मिल चुकी है, तो बार-बार समन क्यों भेजे जा रहे हैं। AAP का आरोप है कि भाजपा ED के जरिए केजरीवाल को टारगेट कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!