NATIONAL NEWS

नई दिल्ली: मांझी, अन्नामलाई, जयंत… मोदी मंत्रिमंडल में कौन कौन हो रहा शामिल, किनको आया फोन, देखें पूरी लिस्ट

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो गई हैं. नरेंद्र मोदी ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया है और वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. इस बीच एनडीए के कई सांसदों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन गया है. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के दो नेता मंत्रिपद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शाम सात बजे होना है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ दिलाएंगी. ये समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा और समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान दिल्ली पहुंच चुके हैं.

ये नेता बनाए जाएंगे मंत्री:

अश्विनी वैष्णव को एक बार फिर मंत्री बनाया जाएगा. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर चर्चा के लिए कॉल गया है.
रामदास अठावले को भी चाय पर आमंत्रित किया गया है.
बीजेपी सांसद रक्षा खड़से को भी फोन गया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. महाराष्ट्र की रावेर लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद रक्षा खडसे तीसरी बार जीती हैं.
अनुप्रिया पटेल के पास फोन पहुंच गया है. वे लगातार तीसरी बार मिर्जापुर से सांसद चुनी गई हैं. वे अपना दल की अध्यक्ष हैं.
दिल्ली की सासंद कमलजीत सहरावत को फोन गया है.
पश्चिम बंगाल से शांतनु ठाकुर को चाय पर बुलाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के. अन्नामलाई को चाय पर बुलाया है. अन्नामलाई तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर को पीएम आवास पर चाय के लिए फोन आया.
शिव सेना (शिंदे) से प्रताप राव जाधव को मंत्री बनाया जाएगा. उनके पास फोन पहुंचा है. शिंदे सेना से एक ही मंत्री बनाया जाएगा.
बीजेपी नेता पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य को भी कॉल गया है.
एचडी कुमारस्वामी को चाय पर बुलाया गया.
जम्मू कश्मीर के उधमपुर सीट से बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह के पास फोन पहुंचा.
सर्वानंद सोनोवाल को फोन पहुंच गया है.
बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी को भी फोन पहुंच गया है.
चिराग पासवान को भी कॉल पहुंची. पीएम मोदी नए मंत्रियों से चाय पर मुलाकात करेंगे.
बीजेपी नेता अर्जुन मेघवाल को फोन किया गया है.
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को भी फोन किया गया है.
TDP के नेता जय गाला ट्वीट करते हुए बताया कि टीडीपी कोटे से दो सांसद मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे, जबकि चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री बनेंगे. वहीं, जीतन राम मांझी को मोदी कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह मिलना तय माना जा रहा है. उनकी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है.

शपथ के लिए रामनाथ ठाकुर को फोन किया गया है:

रामनाथ ठाकुर ने फोन पर बताया कि भाजपा अध्यक्ष का फोन आया और पीएमओ से चाय पर बुलावा आया है. रामनाथ ठाकुर के पिता स्व. कर्पूरी ठाकुर को इस वर्ष केंद्र सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया था. रामनाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद हैं. नीतीश के बेहद करीबी और भरोसेमंद हैं. बिहार में लालू यादव और सीएम नीतीश की सरकार में भी रह चुके हैं.
मोदी के शपथ ग्रहण में ये विदेश मेहमान होंगे शामिल
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के विदेशी मेहमान गवाह बनेंगे. भारत ने अपने पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. इस भव्य शपथग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुईज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हो रहे हैं.

ये विशेष मेहमान शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे:

ये मेहमान सप्त समारोह में भाग लेने के बाद शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में भी शामिल होंगे. इन राष्ट्राध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बातचीत भी संभव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण में इन नेताओं की उपस्थिति भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘सागर’ नीति को प्राथमिकता के तौर पर देखा जा रहा है. ये पहल भारत की रणनीतिक स्थिति को मजबूत करने और अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को और अधिक गहरा करने के लिए महत्वपूर्ण है. इस समारोह में चीन और पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं दिया गया है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!