जयपुर। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली ने 22वें कैनवोकेशन NBEMS के लिए स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची घोषित कर दी है।
डॉ. दीपेश कालरा को 2021 दिसंबर के
डीएनबी बैच में गोल्ड मेडल के लिए नामांकित किया गया है। 128 राम गली नंबर 3,जयपुर के राजा पार्क निवासी , वर्तमान में अग्रवाल अस्पताल में यूरोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता प्रेम कालरा, मां डॉक्टर राकेश कालरा, पत्नी डॉ.अंकिता अनेजा और भाई समीर कालरा उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
यह पदक 10 मई 2024 को भारत के राष्ट्रपति (महामहिम द्रौपदी मुर्मू) द्वारा प्रदान किया जाएगा।
डॉ. दीपेश कालरा ने जयपुर और राजस्थान का नाम देश में रोशन किया है. उन्होंने जोधपुर एस.एन. मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस, एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर से एमएस, मद्रास मेडिकल कॉलेज, चनई से एमसीएच और डीएनबी किया है।डा.दीपेश अपनी सफलता में पत्नी ,माता पिता व भाई का सहयोग व ईश्वरीय कृपा मानते हैं।
ऐसे डॉक्टर हमें गौरवान्वित महसूस कराते हैं। डा. दिव्या ने कहा हम सभी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
Add Comment