Pakistan In Mumbai: मुंबई में यहां दिखा ‘आईएसआई’ चीफ, निशाने पर कश्मीर, जानिए क्या है पूरा मामला…!
कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज शूटिंग – फोटो
खास बातें
मुंबई के मीरा रोड स्थित एलोरा स्टूडियो में चल रही फिल्म की शूटिंग पर हम पहुंचे हुए हैं। पहली बार में तो मामला समझ नहीं आता है। फिर फिल्म से जुड़े लोगों से बात होती है। पता चलता है कि आज शूटिंग का पहला दिन है। शूटिंग के पहले दिन इस्लामाबाद के कुछ दृश्य फिल्माए जा रहे हैं,
रात का वक्त है। गलियों में सन्नाटा है। कोहरा सा पसरा हुआ है। तभी एक जीप आती है। जीप से जो शख्स उतरता है, उस पर दुनिया भर की जासूसी एजेंसियों की नजर है। लेकिन, ये शख्स यहां पूरे इत्मीनान से है। चेहरे पर किसी तरह का खौफ नहीं, बल्कि एक साजिश की कालिख सी नजर आती है। पता चलता है कि ये ‘पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई’ का चीफ है। नाम क्या है, पहली बार में पता नहीं चलता। और, करीब आने पर चेहरा साफ नजर आता है। जी हां, ये दृश्य है यहां मुंबई के निकट मीरा रोड में चल रही एक फिल्म की शूटिंग का।
रजा मुराद – फोटो
मुंबई के मीरा रोड स्थित एलोरा स्टूडियो में चल रही फिल्म की शूटिंग पर हम पहुंचे हुए हैं। पहली बार में तो मामला समझ नहीं आता है। फिर फिल्म से जुड़े लोगों से बात होती है। पता चलता है कि आज शूटिंग का पहला दिन है। शूटिंग के पहले दिन इस्लामाबाद के कुछ दृश्य फिल्माए जा रहे हैं, जहां आईएसआई चीफ बने अभिनेता रजा मुराद अपने साथियों के साथ पहुंचे हुए हैं। आईएसआई चीफ की भूमिका में अभिनेता इस्लामाबाद के एक पुलिस स्टेशन पहुंचते हैं और भारत को दहलाने का प्लान बनाते हैं।
कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज शूटिंग –
शूटिंग के बीच में कुछ वक्त मिलता है तो रजा मुराद से बात होती है। इस दौरान फिल्म और अपने किरदार के बार में बात करते हुए रजा मुराद कहते हैं “यह कश्मीर पर बनी अब तक की सभी फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी। आईएसआई चीफ की भूमिका में मेरे किरदार का नाम क्या है, इसे फिल्म के निर्माता अभी रिवील नहीं करेंगे, जब फिल्म आएगी तो सभी उनके किरदार और उस वास्तविक नाम को जान जाएंगे। यह फिल्म काल्पनिक कहानी पर नहीं बल्कि कश्मीर में घटी वास्तविक घटना पर बुनी गई है।’
कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज शूटिंग –
हम जिस फिल्म के सेट पर पहुंचे हुए हैं, उसका नाम है, ‘कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज’। पहले चर्चा थी कि ये एक वेब सीरीज है। लेकिन, निर्देशक अतुल गर्ग बताते हैं ” कश्मीर पर अब तक जितनी भी फिल्में बनी हैं वे कुछ अंश या हिस्से को लेकर हैं, लेकिन फिल्म ‘कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज’ में 1931 से लेकर 2024 तक की सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को समाहित किया गया है। इतिहास और कश्मीरी मूल्यों के लिहाज से यह फिल्म बहुत ही समृद्ध होगी। इस फिल्म के माध्यम से दुनिया को यह बताया जा रहा है कि कश्मीर और कश्मीरी एक बार फिर मुख्य धारा में लौट आए हैं। कश्मीर पर हम भले ही बाहर से कुछ भी थोप दें लेकिन कश्मीरियत अभी मरी नहीं है।’
कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज –
फिल्म ‘कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज’ में अभिनेता मनीष खन्ना एक कैमियो किरदार कर रहे हैं। मूलत: बनारस के रहने वाले मनीष खन्ना फ़िल्म जगत का हिस्सा बनने अपनी पढ़ाई पूरी करते ही मुंबई आ गए थे। यहां आकर उन्हें वह सब कुछ मिला जिसकी उन्हें दरकार थी। अतुल गर्ग के निर्देशन में फिल्म का हिस्सा बने खन्ना फिल्म में अपनी भूमिका पर कहते हैं, “इस फिल्म में मेरा किरदार पाकिस्तान के मेजर जनरल का है। फिल्म में मेरा एक ही सीन है लेकिन जितना भी है वो मजेदार और शानदार है।’
Add Comment