पंजाब स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, ISI के लिए काम कर रहे दो जासूस गिरफ्तार
पंजाब स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लग गई है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले दो जासूसों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी तो कोलकाता का बताया गया है तो दूसरा बिहार का रहने वाला है. ये दोनों ही जासूस लंबे समय से भारतीय सेना की खुफिया जानकारी ISI को दे रहे थे. आरोपियों के पास से अमृतसर एयरफोर्स स्टेशन और केंट एरिया की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं.
अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. मांग की जाएगी कि दोनों ही जासूस की रिमांड एजेंसी को दी जाए जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कोलकाता का जाफर रियाज लंबे समय से पाकिस्तान के लिए काम कर रहा था. उसने साल 2005 में एक पाकिस्तानी लड़की से शादी भी की थी. लेकिन एक्सीडेंट होने के बाद आर्थिक तंगी के चलते रियाज अपने ससुराल लाहौर में शिफ्ट हो गया था. बताया जा रहा है कि तभी उसकी ISI के साथ नजदीकियां बढ़ गई थीं और फिर वो बतौर एक जासूस काम करने लगा. बाद में रियाज अमृतसर में सक्रिय हो गया और उसने अपने साथ बिहार के रहने वाले मोहहमद शमशाद को भी अपने साथ जोड़ लिया. मोहहमद ने भी ISI के लिए काम किया और कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दी.अभी के लिए दोनों आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला जारी है. जानने का प्रयास है कि दोनों की तरफ से कब-कब और क्या जानकारी लीक की गई. दोनों ने सेना से जुड़े कौन से इनपुट पाकिस्तान को दिए हैं. वैसे ये कार्रवाई इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि कुछ दिन पहले ही मोहाली में एक हमला हो गया था. उस अटैक के पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आए थे और कुछ खालिस्तानी तार भी जुड़े थे. कुछ दिन पहले ही शनिवार को पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल टीम नोएडा पहुंची और सेक्टर-10 के B-ब्लॉक की झुग्गियों से दो आरोपियों को दबोचा था.
Add Comment