पायलट पहुंचे हैदराबाद तो वसुंधरा ने की मंदिर में प्रार्थना, जानिए राजस्थान चुनाव के बाद गहलोत कैसे बिता रहे अपना समय
Rajasthan Chunav News: राजस्थान में चुनावी घमासान के बाद अब शांति है। सभी नेता आगे की रणनीति बना रहे हैं। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, इंतजार 3 दिसंबर का है। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अभी कहां व्यस्त हैं जानिए।
जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शोर 25 नवंबर को वोटिंग के बाद मानो थम गया है। सभी पार्टियों के कद्दावर नेता और कार्यकर्ता अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे। वहीं कई महीनों के व्यस्त चुनाव प्रचार और फिर मतदान के बाद कई उम्मीदवार आराम के मूड में नजर आ रहे। मतदान के अगले दिन रविवार को, कुछ उम्मीदवारों ने अपने परिवारों के साथ समय बिताना पसंद किया, कुछ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
गहलोत ने लिया फीडबैक तो राजे पहुंचीं मंदिर
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सहित कुछ लोग मंदिर गए। कुछ उम्मीदवारों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर लोगों से फीडबैक भी लिया। कुछ ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था और उन्होंने रविवार को जयपुर में आसपास के नेताओं से फीडबैक लिया।
सचिन पायलट हैदराबाद में
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट चुनाव के बाद जयपुर से दिल्ली रवाना हो गए। आज वो हैदराबाद पहुंचे, जहां तेलंगाना चुनाव के मद्देनजर युवाओं से बात करते नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे रविवार को बांसवाड़ा पहुंचीं। हेलीपैड से वसुंधरा कार से सीधे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर गईं और वहां करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना की। कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल ने अपने आवास पर परिवार के साथ समय बिताया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।
अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर का
सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताना पसंद किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को अपने परिवार के साथ समय बिताया और उन्होंने अपने आवास पर कुछ लोगों से मुलाकात भी की। अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर का है, जब काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। वैसे भी इस बार सूबे में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि प्रदेश की आवाम किस पर अपना भरोसा जताएगी।
Add Comment