पायलट बोले- लोकसभा चुनाव में नए लोगों को मौका मिले:विधानसभा चुनाव में हमने युवाओं को उतारे और वे जीते भी; राम पर राजनीति न करें
टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा- मेरी व्यक्तिगत राय है कि चुनाव में नौजवानों पर दांव खेलना चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी। इसका एक बड़ा उदाहरण इस विधानसभा चुनाव में सबके सामने है। जहां पर बड़ी संख्या में नए चेहरे विधानसभा में पहुंचे हैं। मैं राजस्थान के कार्यकर्ताओं के बीच हूं और रहूंगा।
पायलट शुक्रवार रात को उदयपुर आए थे। शनिवार को एमबी कॉलेज ग्राउंड में गजेंद्र सिंह शक्तावत प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान लोकसभा चुनाव में टिकट के सवाल पर पायलट बोले- टिकट वितरण दिल्ली में सीईसी तय करती है लेकिन मेरी राय है, नए लोगों को मौका देना चाहिए। अगर ऐसा करेंगे तो ऊर्जा का संचार होगा।
चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे नए चेहरे
पायलट ने कहा- मैं यह बात एक जिले, एक प्रदेश या एक व्यक्ति को लेकर नहीं कर रहे है। जब-जब नौजवानों पर हमने दांव खेला है, हमें सफलता मिली है। जनता ने नौजवानों को पसंद किया हैं। उन्होंने कहा कि, अपनी बात पार्टी फोरम पर भी रखी है। नौजवान होने के साथ-साथ वह जिताऊ प्रत्याशी भी हों। विधानसभा चुनाव में हमने नए चेहरे उतारे और वे जीतकर विधानसभा गए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पायलट ने राम मंदिर पर कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करना गलत है।
राम मंदिर पर राजनीति न करें
राम मंदिर के सवाल पर पायलट ने कहा- राम मंदिर को राजनीति के नजरिए से नहीं देखना चाहिए। रामलला तो कण-कण में बसे हैं। उनके बिना सृष्टि अधूरी है। जिसका जब मन करें तब जाएगा, ये उनके मन की बात और भाव है, इसमें क्या राजनीति करनी है।
पायलट बोले- मैं कार्यकर्ताओं का था, हूं और रहूंगा
छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर पायलट ने कहा कि ‘मैं थासूं दूर कोनी’ (मैं आपसे दूर नहीं हूं)। मैं हर समय राजस्थान के प्रदेश के कार्यकर्ताओं के बीच था, हूं और रहूंगा। पार्टी की ओर से जिम्मेदारी दी जाती है, उसे निभाना होगा। कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए मैं हमेशा आगे रहा हूं। मेरी सोच है कि हर कार्यकर्ताओं को पद नहीं दे सकते हैं, लेकिन उनकी मेहनत को सम्मान दिया जाए। मैंने कार्यकर्ताओं की पूरी वकालत की है। आज भी करता हूं। उनके दम पर ही सरकार बनती है।
पायलट ने उदयपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास से उनके आवास पर जाकर मुलाकात भी की।
कुछ टिकट बदलते तो परफॉर्मेंस अच्छी रहती
राजस्थान में हार के सवाल पर कहा- हमारी कुछ कमियां रही होंगी, इसलिए सरकार नहीं बना पाए। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार हम 70 विधायक जीतकर आए, यह सब हमारे सभी के प्रयास से हुआ है। कमियों पर पार्टी मंच पर बात की गई है। कुछ टिकटों में बदलाव कर नए लोगों को मौका देते तो शायद और अच्छा परफॉर्मेंस रहता।
राहुल गांधी डरने वाले नहीं
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर असम के सीएम की चेतावनी के सवाल पर पायलट ने कहा- मुझे नहीं पता क्या बयान दिया गया। मुझे इतना पता है कि राहुल गांधी डरने वाले और पीछे हटने वाले नहीं हैं।
बयानों में किसी को गलत नहीं बोला
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पायलट को नकारा और निकम्मा शब्द के सवाल पर कहा- मैंने अपनी वाणी और बयानों में कभी भी किसी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया। मैं हमेशा कहता आया हूं कि उन शब्दों का ही उपयोग करो, जो खुद के लिए सुन सको। इस दौरान शहर अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, देहात अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, गोवर्धन सिंह चौहान, फिरोज अहम शेख, पंकज पालीवाल आदि मौजूद थे।
Add Comment