बीकानेर। आज दोपहर क़रीब 3 बजे सूचना मिली कि कृष्णा पेट्रोल पम्प से कुछ आगे पूगल रोड मुख्य मार्ग के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है । मृतक के अंडरवियर पहनी हुई है ।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस लेकर मोंके पर पहुँचे ।
संबंधित थाना पुलिस टीम की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लेकर गये । मौके पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी
सोयेब, हाजी नसीम, हाजी ज़ाकिर तथा असहाय सेवा संस्थान बीकानेर
मो जुनैद ख़ान, मो सतार, ताहिर हुसैन, राजकुमार खड़गावत आदि पहुँचे ।।
Add Comment