बीकानेर/ मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में वार्षिक पोकरमल- राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह रविवार ,17 मार्च को आयोजित होगा।
मुक्ति संस्था के सचिव कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नरेश गोयल ने बताया कि तीसरे वर्ष का राजस्थानी महिला लेखन के लिए जयपुर की युवा कथाकार प्रेमलता सोनी को उनके राजस्थानी कहानी संग्रह ‘रावणखंडी’ पर एवं डूंगरगढ के प्रतिष्ठित राजस्थानी साहित्यकार डाॅ.मदन सैनी को उनके कहानी संग्रह ‘आस-औलाद’ को वर्ष 2024 का पोकरमल राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह में 17 मार्च 2024 रविवार को शाम 5:15 बजे स्थानीय होटल राज महल स्टेशन रोड के सामने एक भव्य समारोह में दोनों चयनित राजस्थानी साहित्यकारों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि 11- 11 हजार रुपए, स्मृति चिन्ह, शाल एवं अभिनंदन पत्र अर्पित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित करेंगे। पुरस्कार अर्पण समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान होंगे । समारोह के विशिष्ट अतिथि ख्यातनाम आलोचक-शिक्षाविद डाॅ.उमाकांत गुप्त होंगे।
Add Comment