
बीकानेर । देश रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भक्तिमय खुशियां और दिवाली मना रहा था वही पुरानी गिनान्नी स्थित एक शतक वर्षों पुराना शीतला माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भी भव्य आयोजन आयोजित किया गया ! शीतला माता पुण: प्राण प्रतिष्ठा पुरानी गिनानी स्थित धावड़िया मोहल्ला में एक शताब्दी वर्ष पुराना शीतला माता मंदिर की पुण: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज एक विशेष भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ! शोभा यात्रा में महिलाएं पुरुष और बच्चों ने केसरिया परिधान पहन कर भाग लिया मधुर भजनों के साथ पुरानी गिनानी पूरे क्षेत्र में शोभायात्रा का मंचन किया गया विधि विधान से हवन मंत्र उच्चारण के साथ भव्य शीतला माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई उसके बाद अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज का यह विशेष कार्यक्रम शोभा यात्रा हवन सुंदरकांड और शाम को विशेष महा आरती दीपदान और रात्रि के माता जी का विशेष सत्संग के आयोजन के साथ संपन्न हुआ!
Add Comment