बकरी चोरी कर मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:चार महीने से पुलिस को दे रहे थे चकमा, बकरी को खेत से उठा ले गए थे
नोखा
बकरी चोरी कर बकरी को मारने वाला दो आरोपियों को नोखा पुलिस ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 4 माह से फरार चल रहा थे। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी आलोकसिंह ने बताया कि 20 अप्रैल 2023 को चरकड़ा निवासी मेघराज ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था।
रिपोर्ट में बताया कि 19 अप्रैल 23 को रात को भोलाराम नायक व देबुराम मेघवाल ने उसके खेत से उसकी बकरी चोरी कर ले गए है व भोलुराम की ढाणी में मारकर खा गए है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में थानास्तर पर टीम गठित कर मामले में त्वरित जांच व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया।
शुक्रवार को नोखा पुलिस टीम द्वारा आरोपी चरकड़ा निवासी भोलाराम नायक व देबुराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई ओमप्रकाश यादव, कानि कृष्णकुमार, रामस्वरूप शामिल रहे।
Add Comment