बारिश के कारण रायसर के सरकारी विद्यालय की जर्जर इमारत बनी बच्चों के लिए खतरा
बीकानेर। रायसर के उच्च माध्यमिक राजकीय विद्यालय में पानी भरने से हालात अत्यंत विकट हो गए हैं।
तेज बारिश के चलते स्कूल के अंदर पानी भर गया है। साथ ही स्कूल की बिल्डिंग की जर्जर अवस्था के चलते भी बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । प्रशासन द्वारा इतनी बारिश के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं करने से यह बिल्डिंग बच्चों के लिए खतरा बन गई है, यदि समय रहते इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो किसी दिन बड़ा हादसा भी संभव है। रायसर का यह विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा बारहवीं तक चलाएमान है बावजूद इसके इसकी बिल्डिंग के सुधार के लिए प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है।रायसर के वाशिंदे बीरबल सिंह भाटी ने बताया कि बिल्डिंग की स्थिति अत्यंत जर्जर है जिसके चलते बच्चों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बच्चों के परिजनों में भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त हो गई है।
हालत इतने विकट हैं कि पचास साल पुरानी इस बिल्डिंग में कभी भी हादसा हो सकता है बावजूद इसके प्रशासन यहां पर हाथ पर हाथ धरे बैठा है। ऐसा लगता है कि प्रशासन किसी हादसे की इंतजार में है क्योंकि गांव वालों द्वारा बार-बार इस संदर्भ में शिकायत किए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Add Comment