NATIONAL NEWS

बीएसएफ के जवानों और सीमावर्ती क्षेत्र के कार्यालय को मिलेगा ठंडा पानी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जिला कलेक्टर की अभिशंसा पर आगे आई कंपनी, सीएसआर के तहत व्यय होंगे दस लाख
बीकानेर, 29 मार्च। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल ‘मिशन सरहद संवाद’ के तहत सरहदी क्षेत्र के दौरे के दौरान सामने आई बीएसएफ के जवानों की ठंडे पानी की समस्या का अब समाधान हो जाएगा। जिला कलेक्टर की अभिशंसा पर पवन पॉलिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड (नंदी पाइप) ने सीएसआर मद के तहत सरहदी क्षेत्र में पांच स्थानों पर आरओ प्लांट व कूलिंग मशीनें लगाने की स्वीकृति दी है। इस पर दस लाख रुपए व्यय आएगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कैलाश झवर और डायरेक्टर पवन झवर ने शनिवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात कर इसका स्वीकृति पत्र सौंपा। जिला कलेक्टर ने कम्पनी को लिखे पत्र में बीओपी गज्जेवाला, सिसाडा, पबनी, फत्तूवाला और खाजूवाला के उपखंड अधिकारी कार्यालय में आरओ प्लांट व कूलिंग मशीन की अभिशंसा की थी। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र के जवानों और सीमावर्ती क्षेत्र के कार्यालयों तथा जन उपयोग की दृष्टि से यह अत्यंत आवश्यक है और अन्य किसी मद में प्रस्तावित नहीं है। इसके मद्देनजर उन्होंने सीएसआर मद से उनकी अभिशंसा की। कैलाश झवर ने बताया कि इस राशि से पांचों स्थानों पर 250 एलपीएच क्षमता का आरओ तथा 500 लीटर क्षमता का कूलिंग प्लांट स्टोर किया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल भी मौजूद रहे। कंपनी प्रतिनिधियों ने तीनों अधिकारियों को कंपनी का स्मृति चिह्न दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!