बीकानेर । बीकानेर मुख्यालय में नव वर्ष पर “बावा” संस्थान द्वारा बीएसएफ के जवानों एवं परिवारजनों के लिए नव वर्ष के उल्लास प्रतीक के रूप में “स्नेह मिलन कार्यक्रम “का आयोजन किया गया।
बावा संस्थान बीकानेर की अध्यक्ष श्रीमती अंबिका सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य बॉर्डर पर देश की सेवा के लिए सैनिकों के परिवारों को यह संदेश देना है कि बीएसएफ उनके परिवार की देखरेख के लिए यहां पर उपस्थित है वे बिना किसी चिंता के सीमा पर अपने देश के लिए खड़े रहे।
कार्यक्रम में बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य बीएसएफ में कार्यरत जवानों तथा उनके परिवार जनों को यह संदेश देना है कि बीएसएफ पल प्रतिपल उनके साथ खड़ा है।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले बीएसएफ परिवार के बच्चों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई भी की गई।
Add Comment