NATIONAL NEWS

बीकानेर!स्टे खारिज:नगासर में निर्माणाधीन जलाशय पर स्टे खारिज, विभाग ने वहां कामकाज शुरू कर दिया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्टे खारिज:नगासर में निर्माणाधीन जलाशय पर स्टे खारिज, विभाग ने वहां कामकाज शुरू कर दिया

  • नगासर में पीएचईडी की ओर से 2500 लाख लीटर का जलाशय बनना था

जलदाय विभाग की ओर से साल 2052 तक की प्यास बुझाने के लिए बनाए जा रहे जलाशय निर्माण का रास्ता साफ हाे गया है। मंगलवार काे राजस्व अपील अधिकारी ने नगासर झील पर लगे स्टे काे खारिज कर दिया।दरअसल नगासर में पीएचईडी की ओर से 2500 लाख लीटर का जलाशय बनना था।

अपीलार्थी शिवकुमार खड़गावत की ओर से राजस्व अपील अधिकारी के समक्ष उपखंड अधिकारी की ओर से 12 जनवरी के विरुद्ध अपील और जलाशय निर्माण राेकने का प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रस्तावित जलाशय के आसपास 17 और गांवाें काे आगामी 100 साल तक पीने का पानी मुहैया कराने का प्रावधान है। करीब 17 लाख लाेगाें काे इससे फायदा हाेगा। राजस्व अपील अधिकारी ने भविष्य में पेयजल जरूरत काे देखते हुए स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया। पीएचईडी की ओर से पैरवी एड.अशाेक भाटी ने की। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल ने कहा कि स्टे खारिज हाेते ही विभाग ने वहां कामकाज शुरू कर दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!