बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना बल्लभ गार्डन इलाके की है, जहां रहने वाले 45 वर्षीय नितिन खत्री, उनकी पत्नी और 22 वर्षीय बेटी मृत अवस्था में पाए गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नितिन खत्री और उनका परिवार बीते कई दिनों से आस-पड़ोस में नजर नहीं आ रहा था। जब आसपास के लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि नितिन खत्री का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था, जबकि उनकी पत्नी और बेटी मृत पड़ी थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, सदर सीओ आईपीएस विशाल जांगिड़, जेएनवीसी थानाधिकारी सहित पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत एफएसएल टीम को बुलाया और साक्ष्यों को एकत्र किया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।
नितिन खत्री पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे , हालांकि, आत्महत्या के पीछे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि बीकानेर में इस तरह का यह तीसरा मामला है। इससे पहले, नयाशहर थाना क्षेत्र के अत्योदय नगर और जेएनवीसी थाना क्षेत्र के मूर्ति सर्किल इलाके में भी परिवारों द्वारा सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं।पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों के बयान लेने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।
Add Comment