NATIONAL NEWS

बीकानेर की मिठाई नमकीन,मां करणी और आचार्य तुलसी से लेकर पेपर लीक तक का जिक्र कर बीकानेर की जनता के मर्म को छू गए मोदी, इस दौरान जमकर बरसे बदरा और मोदीमय हुआ पूरा पंडाल, मोदी जी की वसुंधरा के प्रति अनदेखी भी रही चर्चा का विषय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर की मिठाई नमकीन,मां करणी और आचार्य तुलसी से लेकर पेपर लीक तक का जिक्र कर बीकानेर की जनता के मर्म को छू गए मोदी, इस दौरान जमकर बरसे बदरा और मोदीमय हुआ पूरा पंडाल, मोदी जी की वसुंधरा के प्रति अनदेखी भी रही चर्चा का विषय
बीकानेर। बीकानेर के सावन और छोटी काशी को नमन कर बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीकानेर के नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ढ़ाई हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी के बीकानेर आगमन को लेकर ,सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, विधायक सिद्धि कुमारी, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई , लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, युवा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत, चूरू सांसद राहुल कसवां, गंगानगर सांसद निहालचंद सहित कई कद्दावर नेता मौजूद रहे।
यहां की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि 4 वर्ष में राजस्थान के हालात बिल्कुल उलट रहे है।हम दिल्ली मे योजनाएं भेजते है, जयपुर मे कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता की दिक्कतों से कोई लेना देना नही है, घर घर पीने का साफ पानी पहुंचाने की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है, जल जीवन मिशन मे राजस्थान को सबसे टॉप पर होना चाहिए था, वो सबसे धीमा प्रदर्शन करने वाले राज्यों की लिस्ट में हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्ष मे केंद्र जितनी योजना लाई है उसमे हमारी कोशिश यही रही उनका ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थान को मिले। जिसमे राजस्थान के लोगों को 20 लाख घर,देशभर में, 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाता खुले जिसमे राजस्थान के 3 करोड़ गरीबों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली है।कोरोना के समय यही बैंक खाते गरीबों की सबसे बड़ी ताकत बने। उन्होंने माना की विकास तभी जनता तक पहुंच पाता है जब देश और प्रदेश की दोनों सरकारें ईमानदारी से साथ मिलकर काम करें परंतु राजस्थान सरकार का सहयोग नगण्य है।राजस्थान में मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा, कांग्रेस के खिलाफ जनता का पारा भी चढ़ चुका है। राजस्थान सरकार के काल में हुए पेपर लीक घोटालों से लेकर बलात्कार जैसे मामलों पर मोदी खुलकर बरसे और कहा कि इस सरकार के काल में वीर पन्नाधाय का यह राज्य देश में बलात्कार में प्रथम रैंक पर पहुंच गया है।
अपने भाषण के दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान के विकास के लिए 24 हजार करोड़ विकास परियोजना का लोकार्पण का अवसर मिला, अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे को राजस्थान मे पड़ने वाला सेक्शन शुरू हो गया है, दिल्ली मुबई एक्सप्रेसवे का सेक्शन भी शुभारंभ हुआ था, राजस्थान की कनेक्टिवीटी के लिए बीजेपी सरकार ने जितना काम किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ है।
इससे पूर्व पच्चीस सौ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने बीकानेर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। मोदी करीब सवा चार बजे एयर फ़ोर्स के विशेष विमान से नाल एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने अगुवाई की। वहां से मोदी सीधे नौरंगदेसर उद्घाटन स्थल पर पहुंचे और सभी विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद मोदी गाड़ियों के काफ़िले के साथ रोड‌ शो करते हुए हुए टोल प्लाजा के पास बनाये गये सभास्थल पहुंचे। जहां मंच पर राजस्थान भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सबसे पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने साफा पहनाकर स्वागत किया, उसके बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम पुकारकर मोदी को अभिनंदन पत्र दिया गया।
इस दौरान वसुंधरा ने अभिनंदन पत्र लेकर मोदी को दिया, जहां विशेष ध्यान देने वाली बात यह थी कि वसुंधरा राजे जब मोदी को अभिनंदन पत्र दे रही थी तो मोदी ने वसुंधरा राजे से मुंह मोड़कर अभिनंदन पत्र लिया पर मोदी ने उनसे आंख तक नहीं मिलाई और ना ही अभिवादन स्वीकार किया साथ ही समूचे भाषण में वसुंधरा राजे का नाम भी नहीं लिया । वसुंधरा राजे की कुर्सी भी मोदी की कुर्सी से बहुत दूर लगाई गई । उल्लेखनीय है कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा की राजस्थान में लोकप्रिय नेता हैं, और 10 साल मुख्यमंत्री रहीं हैं, उनकी मोदी व भाजपा नेताओं द्वारा की गई उपेक्षा बीकानेर में चर्चा का विषय बन गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!