बीकानेर। बीकानेर में आज शाम उदयरामसर रोही में अज्ञात युवक मृत अवस्था में मिला । पी बी एम अस्पताल मोर्चरी में शव को रखवाया गया है । अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है ।
शहर के गंगाशहर थाना इलाके में युवक का रोही में शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयरामसर की रोही में मिले इस शव के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले है तथा शव पर चादर थी सूचना मिलने पर गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत तथा खादिम खिदमतगार सोसायटी के शोएब को इत्तला की। मौके पर पहुंची सेवादारों की टीम ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। शव को देखकर लगता है कि शव एक से दो दिन पुराना है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मृत व्यक्ति आखिर कौन है। इसकी हत्या हुई है या यह सामान्य मौत है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
Add Comment