बीकानेर में आज से पेट्रोल-डीजल के भाव बदले:पेट्रोल 4.62 रुपए और डीजल 4.30 रुपए सस्ता, केंद्र और राज्य सरकार से राहत
बीकानेर
राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने के बाद पेट्रोल की कीमत में करीब 4.65 रुपए की कमी आई है। डीजल की दरों में भी 4.30 रुपए कम हुए हैं। बीकानेर में ये रेट शुक्रवार सुबह से लागू हो गई। नई रेट के अनुसार बीकानेर में पेट्रोल 106.37 रुपए और डीजल 91.70 रुपए का हो गया है। अलग-अलग कंपनी के रेट में आंशिक अंतर हो सकता है।
बीकानेर में 21 मई 2022 को कीमतों में परिवर्तन आया था। राज्य सरकार ने दो परसेंट वैट कम किया है। 21 मई 2022 को बीकानेर में पेट्रोल की कीमत 120 रुपए साठ पैसे प्रति लीटर था, जो 22 मई को 111 रुपए चालीस पैसे प्रति लीटर हो गया। गुरुवार शाम तक बीकानेर में पेट्रोल की ये ही कीमत प्रति लीटर रही। वहीं डीजल की कीमत 21 मई 22 को 103 रुपए 25 पैसे प्रति लीटर थी, जो घटकर 96 रुपए पांच पैसे प्रति लीटर हो गई। गुरुवार तक ये ही रेट प्रभावी रही।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार शाम को वेट कम करने की घोषणा की। इसके कुछ देर बाद केंद्र सरकार ने भी दो परसेंट वेट कम कर दिया। ऐसे में शुक्रवार सुबह तक पेट्रोल और डीजल की रेट बदल गई।
Add Comment