बीकानेर। भुट्टो के चौराहे के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी के अनुसार भुट्टो के चौराहे के पास कब्रिस्तान में युवक का शव मिलने की खबर पुलिस को मिली । पुलिस टीम माय जाब्ता घटना स्थल पर पहुँच गई ।एसपी तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुँच चुकी मौके पर FSL टीम बुलाई गई है। प्रथम द्रष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही खादिम खिदमतगार समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे। इनमे ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सेवादार हाजी नसीम,शोएब,हाजी ज़ाकिर , वह असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, मो.जुनैद खान,अब्दुल सत्तार रमजान, राजकुमार मौके परअपनी एंबुलेंस लेके पहुंचे तथा शव को संबंधित थाना अधिकारियों की निगरानी में उठा कर अपनी एंबुलेंस के द्वारा पी बी एम की मेडिसन कैजुअल्टी में पहुंचा वहा पर डॉक्टरी मुआइना करवाके उसे मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। शव गंगानगर निवासी श्रवण सिंह पुत्र दमन सिंह का बताया जा रहा है। हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। शिव को पोस्टमार्टम के पश्चात पीबीएम के मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी तथा मौके पर एफएसएल की टीम तथा डॉग स्क्वायड मौजूद है।
Add Comment