बीकानेर। आज साँय क़रीब 05 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का निधन हो गया ।
एक बुजुर्ग जो कि कालका एक्सप्रेस ट्रेन में बीमार हालत में बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर उतारा गया ।
स्टेशन पर संबंधित थाना पुलिस व डॉक्टर्स की टीम ने बुजुर्ग को सम्भाला जाँच के बाद उन्हे मृत घोषित किया ।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन सोयेब मौके पर पहुँचे और बुजुर्ग का शव पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर मोर्चरी में रखवाया ।
परिजन अस्पताल पहुँचे और बुजुर्ग की पहचान कर ली। परिजन ने बताया कि ये नागौर में दूध डेयरी में कार्य करते है जो ड्यूटी करके बीकानेर वापिस आ रहे थे ।
इनके पास मिले आधार अनुसार इनका नाम हरी किशन वर्मा पुत्र गंगा राम वर्मा उम्र ६६ वर्ष , पोकर क्वार्टर्स, रानी बाज़ार ,बीकानेर में निवास करते है ।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, रामा ओड़, अब्दुल सत्तार, मो जुनैद ख़ान, रमजान अली, जेठाराम तंवर, पारस तंवर, लक्ष्मण सिंह राजपूत, आसुराम कच्छावा आदि।।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब, ज़ाकिर, नसीम आदि ने मौके पर मदद की।
Add Comment