NATIONAL NEWS

बीकानेर ! 9300000 आए तो अकाउंट होल्डर के होश उड़े:मिनटों में साइबर ठगों ने निकाले; जांच एजेंसियों के डर से FIR कराई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

9300000 आए तो अकाउंट होल्डर के होश उड़े:मिनटों में साइबर ठगों ने निकाले; जांच एजेंसियों के डर से FIR कराई

बीकानेर के साइबर थाने में अनूठा मामला दर्ज हुआ है। यहां एक व्यक्ति ने अपने अकाउंट से 93 लाख 27 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन का मामला दर्ज कराया है। गौर करने वाली बात ये है कि ये रुपए इस व्यक्ति के थे ही नहीं।

जब बैंक स्टेटमेंट निकलवाने गया तो लेनदेन के बारे में मालूम चला और उसके होश उड़ गए। खाता धारक इतनी राशि देखकर चौंक गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। अब साइबर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

दरअसल, बीकानेर के उदासर गांव में स्थित वैशाली नगर में रहने वाले स्नेह कुमार मेघवाल ने एफआईआर दर्ज करवाई है। स्नेह कुमार का कहना है कि वो ऑनलाइन बिजनेस करना चाहता था। इसके लिए उसने एक कंपनी से संपर्क किया था। इस कंपनी ने उसकी बैंक डिटेल ले ली थी।

इसके बाद स्नेह कुमार को लगा कि उसके बैंक अकाउंट से कोई छेड़छाड़ हो रही है। वह अपना खाता बंद करवाने बैंक गया। जिसके बाद उसने स्टेटमेंट लिया तो उसे मालूम चला कि उसके खाते से 93 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है।

डिटेल मांगी तो अनजाने में दे दी

इसी कंपनी से 27 से 28 जून के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। उस अज्ञात ने बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड की मांगे तो स्नेह ने अनजाने में सारी डिटेल्स बता दी।

इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस खाते में 93 लाख 27 हजार 749 रुपए का ट्रांजेक्शन किया। इस दौरान पहले तो रुपए आए फिर तुरंत निकाल लिए गए। अब पुलिस ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

सूत्रों की मानें तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि साइबर ठगों ने स्नेह के अकाउंट को यूज कर किसी से ठगी हुई रकम को पहले जमा करवाया और तुरंत विड्रॉल कर लिया। गौरतलब है कि साइबर ठगी के मामलों में बैंक अकाउंट किराये पर देने की घटनाएं भी सामने आती रहती है।

इतने बड़े लेनदेन से घबराया

स्नेह कुमार के खाते में इतनी बड़ी राशि का लेनदेन हो गया कि उसे वित्त एजेंसियों के सवालों से डर लगा। ऐसे में उसने एफआईआर दर्ज करवा दी। स्नेह प्रकाश ने इसे धोखाधड़ी बताते हुए मामला दर्ज कराया है। इसे धोखाधड़ी के साथ ही आईटी एक्ट में भी अपराध मानते हुए पुलिस छानबीन कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!