बैंक कर्मचारी ने की 48 लाख की धोखाधड़ी:किसान के केसीसी खाते से दूसरों के एकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए रुपए
बीकानेर में एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारी ने किसान के केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) खाते से करीब 48 लाख रुपए अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की। नवम्बर 2021 के मामले में अब तक बैंक ने कार्रवाई नहीं की है। किसान ने अब बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है।
बीकानेर के निकटवर्ती गांव में रहने वाले किसान सुमेर ने आरोप लगाया कि उसने साल 2018 में चार बैंक खाते समता नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में खुलवाए थे। इस बैंक से तब रुपए ट्रांजेक्शन का कोई मैसेज नहीं आता था लेकिन ब्याज के लिए मैसेज आता था।
नवम्बर 21 में मैसेज आया कि ब्याज जमा कराएं। ब्याज की राशि बहुत ज्यादा थी। ऐसे में वो बैंक पता करने पहुंचा तो होश उड़ गए। उसके खाते से 48 लाख 94 हजार 190 रुपए का लेनदेन हो चुका था। खुद उसने कोई लेन-देन नहीं किया था।
बैंक कर्मचारी ने गलती ट्रांजेक्शन की बात कहकर टाला था
तब बैंक कर्मचारी सुरेंद्र सिंह सोढ़ा ने ये कहते हुए टाल दिया कि गलती से आपके खाते से ट्रांजेक्शन हो गया, जल्दी ही इसे हटा देंगे। बार-बार बैंक के चक्कर काटने के बाद रुपए उसके खाते में बताते रहे।
इसके बाद बैंक कर्मचारी का भरतपुर ट्रांसफर हो गया। बैंक वाले अब ये कहते हुए टाल रहे हैं कि ये सब सुरेंद्र सिंह को पता है। किसान ने अब कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।
Add Comment