BREAKING भाजपा ने MP में घोषित किए राज्यसभा उम्मीदवार:डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर के नामों का ऐलान
भोपाल
एमपी की 5 राज्यसभा सीटों में से भाजपा ने 4 पर बुधवार को उम्मीदवार घोषित कर दिए। इनमें डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर का नाम शामिल है। डॉ. मुरुगन अभी राज्यसभा सदस्य हैं। लिस्ट में मौजूदा सदस्य धर्मेंद्र प्रधान, अजय प्रताप सिंह, राजमणि पटेल और कैलाश सोनी का नाम नहीं है। हालांकि, एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान अभी बाकी है।
कल यानी 15 फरवरी नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। ऐसे में कांग्रेस भी उम्मीदवार आज ही घोषित हो सकती है। एमपी की इन 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है।
कांग्रेस संसदीय दल ने सोनिया गांधी का नाम बढ़ाया था
कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को मप्र से राज्यसभा भेजे जाने को लेकर एमपी कांग्रेस कमेटी ने मांग की थी, लेकिन अब सोनिया को लेकर यह साफ हो गया है कि वे राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी। ऐसे में मप्र में कांग्रेस के कब्जे वाली एकमात्र सीट पर किसी और नेता को उम्मीदवार बनाया जाएगा। कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम राज्यसभा के लिए सबसे आगे है। हालांकि वे कह चुके हैं कि उन्होंने इस बारे में अब तक सोचा नहीं हैं।
कमलनाथ नहीं तो ओबीसी पर दांव लगा सकती है कांग्रेस
कांग्रेस की ओर से कमलनाथ यदि राज्यसभा के उम्मीदवार नहीं बनाए जाते हैं तो किसी ओबीसी चेहरे को केंडिडेट बनाया जा सकता है। चूंकि इस सीट पर अभी ओबीसी नेता राजमणि पटेल राज्यसभा के सांसद हैं। उनकी खाली होने वाली सीट पर जीतू पटवारी, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल में से किसी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इसके अलावा संगठन प्रभारी राजीव सिंह का भी नाम चल रहा है।
Add Comment