बीकानेर। बाबा भैरवनाथ का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बीकानेर संभाग में मनाया जारहा है। स्टेट वूलन मिल स्थित बाबा खूंखार भैरव मंदिर के पूरे परिसर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया और इत्र की सुगंध से पूरा परिसर
महक रहा है।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता टूट नहीं रहा है। सुबह भक्तों द्वारा तेल देसी घी दूध शहद गंगाजल से अभिषेक करने के बाद मंत्र उच्चारण द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई महा शृंगार किया गया हवन एवं पूर्ण आहुति के बाद महा आरती का आयोजन किया गया सैकड़ो श्रद्धालु भक्त महिला पुरुष बच्चे सहित उपस्थित रहे। आरती के बाद बाबा भैरवनाथ का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन श्री भैरव भक्त मंडल द्वारा किया गया कार्यक्रम मेंयुवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने श्री खूंखार भैरवनाथ मंदिर प्रांगण में भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर पूजा अर्चना कर भैरव बाबा के जन्मदिन पर केक काटा और बच्चों को प्रसाद के स्वरूप में बांटा बाबा खूंखार भैरवनाथ का भोग लगाने के पश्चात भंडारे आयोजन रखा गया जो दोपहर से शाम तक लगातार जारी रहा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजवीर सिंह राजावत और मित्र रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी सुशील कुमार यादव अख्तर चूड़ीघर प्रेमचंद पाल आनंद आचार्य विनय थानवी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
Add Comment