बीकानेर। आज भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की मीटिंग रखी गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महासचिव भारत विकास परिषद डॉ त्रिभुवन शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद रितेश अरोड़ा जी, विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक अधिशा स्कूल सुनील जी यादव एवं कार्यक्रम अध्यक्ष बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके बाद मातृशक्ति के नेतृत्व में सामूहिक वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिसमें चंचल सांखला, राजेश्वरी शर्मा, श्वेता खत्री, ज्योति शर्मा, स्वेच्छा सोनमानी, रुचि चौरसिया, कोमलदीप, गिरीशा, राखी कौशिक सभी शामिल रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महासचिव भारत विकास परिषद डॉ त्रिभुवन शर्मा जी ने संगठन की शक्ति के बारे में बताया । वर्तमान परिपेक्ष को देखते हुए मतदान की महत्ता बताते हुए 100% मतदान की अपील की । राष्ट्रहित के कार्यों का महत्व बताया और आगे भी सभी राष्ट्रहित के कार्य में जुटे रहे, इस संकल्प को दोहराया ।
विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा जी भारत विकास परिषद ने भारत विकास परिषद की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रांत की सभी इकाइयों के मुख्य कार्यों से सभी को अवगत कराया जिससे कि सभी उत्साहित होकर समाजोपयोगी कार्यो में अपना योगदान देने के लिए अग्रसर हो सके ।
कार्यक्रम अध्यक्ष बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया और आज के कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य से सभी को अवगत कराया साथ ही अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने “आओ करे हम सब मतदान” के नारे के साथ सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में लगभग 55 लोगों की सक्रिय भूमिका से एक सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
भारत विकास बीकाणा इकाई से ओम प्रकाश डूडी, प्रेम प्रकाश तिवाडी, पदम बघेला, रितेश आहूजा, लोकेंद्र शेखावत, विवेक अग्रवाल और श्रवण प्रजापत आदि की सक्रिय भूमिका रही ।
कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठजन जयप्रकाश पांडे जी और रण सिंह जी सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
अंत में सामूहिक रूप से राष्ट्रीयगान “जन गण मन अधिनायक है” के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
Add Comment