NATIONAL NEWS

मन की बात पर गहलोत ने किया तंज, तो मेघवाल ने यूं किया पलटवार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मन की बात पर गहलोत ने किया तंज, तो मेघवाल ने यूं किया पलटवार

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम पर की गई टिप्पणी काम की बात करें पीएम को लेकर पलटवार किया है।

मन की बात पर गहलोत ने किया तंज, तो मेघवाल ने यूं किया पलटवार

मन की बात पर गहलोत ने किया तंज, तो मेघवाल ने यूं किया पलटवार

बीकानेर. केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पदाधिकारी सरकारी धन से राजनीतिक दौरे कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम पर की गई टिप्पणी काम की बात करें पीएम को लेकर पलटवार किया है।

आलोचना और राजनीति में फर्क होता है

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात में पॉलिटिक्स का प और राजनीति का र भी नहीं है। सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण, खेल, संगीत, जल बचत और युवाओं को प्रोत्साहन करने वाली बात करते हैं। लोकल फॉर वोकल के प्रोडक्ट्स की बात करते हैं। प्रधानमंत्री देश की जनता में सकारात्मक ऊर्जा भरने का काम कर रहे हैं। आलोचना और राजनीति में फर्क होता है।

गहलोत बताएं, कौन सा सर्वे है…

मंत्री मेघवाल ने कहा कि गहलोत बार-बार सर्वे की बात करते हैं। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि कौन सा सर्वे है। हकीकत यह है कि प्रदेश में गहलोत और पायलट की लड़ाई सड़क पर आ चुकी है। मुख्यमंत्री सरकारी धन का राजनीतिक दौरों में दुरुपयोग कर रहे हैं। योजनाओं के नाम बदलकर झूठा प्रचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले दिनों बीकानेर संभाग के जिलों के दौरे पर थे। दौरे के दौरान सीएम ने महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया था। इसी दौरान एक वक्तव्य में उन्होंने प्रधानमंत्री पर मन की बात को लेकर टिप्पणी की थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!