बीकानेर, 7 मार्च 2025:
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में आज “Soft Skills: The Key to Professional and Personal Success” विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अंग्रेज़ी विभाग और योग विभाग के संयुक्त प्रयास से किया गया था।
इस विशेष संगोष्ठी में बी.पी.एस. विश्वविद्यालय, सोनीपत के प्रो. अशोक वर्मा को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि कैसे सॉफ्ट स्किल्स किसी भी व्यक्ति के करियर और व्यक्तिगत जीवन में सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और भावनात्मक बुद्धिमत्ता की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत एंकर सपना बेरवाल द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने अतिथियों और श्रोताओं का अभिनंदन किया। इसके बाद, डॉ. धर्मेश हरवानी (समन्वयक, एसएफएस) ने प्रो. अशोक वर्मा को सम्मानित किया।
इस संगोष्ठी के आयोजन में प्रो. अनिल कुमार छनगाणी (अध्यक्ष, अंग्रेज़ी विभाग), डॉ. सीमा शर्मा (समन्वयक, अंग्रेज़ी एवं योग विभाग), और डॉ. धर्मेश हरवानी सहित योग विभाग के अतिथि व्याख्याताओं डाॅ. हितेंद्र मारू ,सपना बेरवाल, प्रियंका रघुवंशी, यशोवर्धिनी पुरोहित का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अपने प्रेरणादायक व्याख्यान में प्रो. अशोक वर्मा ने छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया और उनसे संवाद किया। उन्होंने बताया कि इन कौशलों को विकसित कर कोई भी व्यक्ति अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम के समापन पर प्रियंका रघुवंशी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी अतिथियों, आयोजकों तथा प्रतिभागियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे एक सफल आयोजन बनाया।
Add Comment