NATIONAL NEWS

मानवीय शिक्षा पर आधारित अंतर्विद्यालयी विद्यार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम में 14 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने किया सक्रिय संभागित्व

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। करुणा इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से शनिवार को मानवीय शिक्षा पर आधारित अंतर्विद्यालयी विद्यार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शीतला गेट के बाहर स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सौरभ बजाज ने बताया कि इस अभिनव आयोजन में 14 स्कूल्स के 88 विद्यार्थियों ने सक्रिय संभागित्व किया। उन्होंने बताया कि करुणा इंटरनेशनल के बीकानेर केंद्र के उपाध्यक्ष गिरिराज खैरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जयपुर के मैनेजमेंट डीन डॉ. टी. के. जैन मुख्य अतिथि थे। करुणा इंटरनेशनल के निदेशक श्री जतनलाल दूगड़ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए तथा शाकाहारी जीवन के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। दूगड़ ने सभी को एक प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि हमें आजीवन शाकाहारी जीवन के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण एवं विकास समिति के सचिव व समाजसेवी सीताराम कच्छावा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु विभिन्न उदाहरणों द्वारा अपील की। करुणा इंटरनेशनल के शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध ने पशु कल्याण के बारे में विस्तृत संभाषण प्रस्तुत किया। संस्था के मंत्री राजेश रंगा ने पॉलीथिन मुक्त भारत की संकल्पना प्रस्तुत करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग – उपयोग नहीं करने की प्रेरणा प्रदान की। प्रकृति के साथ शांतिपूर्वक सहअस्तित्व विषय पर संस्था के उपमंत्री प्रभुदयाल गहलोत ने अपना प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। मनोज कुमार राजपुरोहित ने नैतिक मूल्यों पर अपने विस्तृत विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. टी. के जैन ने दया एवं सहिष्णुता का महत्व विभिन्न कहानियों के माध्यम से प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद गिरिराज खैरीवाल ने करुणा इंटरनेशनल संस्था के उद्देश्यों, लक्ष्यों, उपलब्धियों एवं कार्यों पर विशेष प्रकाश डाला। शांति विद्या निकेतन के सचिव रमेश कुमार मोदी ने स्वागत संबोधन एवं करुणा क्लब की गतिविधियां प्रस्तुत की। सौरभ बजाज ने सभी का आभार प्रकट किया। हरिनारायण आचार्य, दीपक पुरोहित, मानवेंद्र व्यास, पुष्पा खत्री, भास्कर आचार्य एवं भावना आचार्य इत्यादि ने भी विचार प्रकट किए। इस दौरान शांति विद्या निकेतन के स्टूडेंट्स ने प्लास्टिक संरक्षण हेतु जागरूकता नृत्य तथा करुणा प्रार्थना की प्रभावी प्रस्तुतियां पेश कीं। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी स्कूल्स श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल, डिसेंट किड्स, नालंदा पब्लिक स्कूल सीनियर सैकंडरी स्कूल, श्री रामबक्श मेमोरियल स्कूल, प्रभात बाल मंदिर, सेंट श्री खेतेश्वर एज्यूकेशन सोसाइटी, श्री गणेश बाल विद्या निकेतन, राजू पब्लिक स्कूल, गीतांजलि माध्यमिक विद्यालय, विजय बाल मंदिर, श्री संत सांईनाथ विद्यालय, श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर एवं श्री नालंदा पब्लिक स्कूल के करुणा क्लब के प्रभारी टीचर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का सम्मान मोमेंटो एवं माला द्वारा किया गया। सभी का स्वागत तिलक एवं बैज लगाकर किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!