बीकानेर। आज सुबह क़रीब १० बजे सूचना मिली कि रतन बिहारी पार्क के अंदर पाटे पर एक युवक मृत अवस्था में पाया गया है।
मृतक की पहचान प्रहलाद सिंह पुत्र लाधू सिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष , निवासी -उमराव जी की टाल के पास, फड़ बाज़ार बीकानेर है।सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ज़ाकिर व
असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड्गावत , मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन रमज़ान, रामा ओड़ अब्दुल सत्तार आदि मौक़े पर पहुँचे।
संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में
शव को पी बी एम अस्पताल की मेडिसन केजोल्टी में लाया गया जहा डॉक्टरी मुआयना करवा कर शव को मोर्चरी शिफ्ट करवाया गया ।
Add Comment