बीकानेर। राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान तथा देश के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बबिता जैन ने सरदार पटेल के प्रारंभिक जीवन के संस्मरण साझा करते हुए लौह पुरुष के रूप में हुए उनके निर्माण का जिक्र किया।
इतिहास व्याख्याता डॉ सुनीता स्वामी ने बारडोली सत्याग्रह तथा देसी रियासतों के एकीकरण के सरदार पटेल के प्रयासों पर प्रकाश डाला। जैनोलॉजी व्याख्याता डॉ संतोष बैद ने सरदार पटेल के अवदानों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि कैसे महान व्यक्ति मृत्यु के बाद भी हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। भूगोल व्याख्याता डॉ रामनिवास बिश्नोई ने स्टैचू ऑफ यूनिटी तथा इसके आसपास के भूगोल की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया सरदार पटेल के प्रति राष्ट्र की यह सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर छात्र मोहित गहलोत तथा ललित प्रजापत ने भी अपने विचार रखे।
गांधी जयंती के अक्टूबर माह के समापन के अवसर पर महाविद्यालय में व्यापक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर को पूर्णतः स्वच्छ कर महाविद्यालय के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।
Add Comment